Recent Impact »
The recent impact of CGNet Swara is documented in the posts below.
For an account of the impact prior to September 2011, please click here.
IMPACT: सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने पश्चात् समस्या का समाधान हो गया...
रामराज पटेल, ग्राम-दुम्मा, तहसील-चिरभट्ट, जिला-सीधी (मध्यप्रदेश) से बता रहे हैं इन्होंने 6 महीने पहले सीजीनेट पर संदेश रिकार्ड किया था कि पात्रता/खाद्यान पर्ची में नाम नहीं जुड़ा है| नाम नहीं होने से इनके हिस्से का खाद्यान नहीं मिल पा रहा था|सीजीनेट में संदेश रिकार्ड के बाद इनका पात्रता पर्ची मे नाम दर्ज हो गया है| अब इन्हे बिना किस परेशानी के गल्ले से खाद्यान मिल रहा है| इन्होंने सीजी नेट के श्रोताओं को इस कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं| संपर्क नंबर@9601378466.
Posted on: May 15, 2022, by IMPACT MP SIDHI STORY
Impact :सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने पश्चात् हैंडपंप बन गया...
जागेश्वर सलाम, ग्राम पंचायत-देवगांव, तहसील-अंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं उनके गांव में पानी की बहुत समस्या था| लोगों को दूर से पानी लाना पड़ता था| गाँव में एक ही हैण्डपंप होने के बजह से बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा था| उनको अधिकतर गर्मी के दिनों में बहुत ही समस्या होती थी | फिर सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड किये कुछ दिन के बाद हैण्डपंप बन गया| जिससें सीजीनेट सुनने वाले साथियों की मदद से समस्या से संबधित अधिकारीयों बात पर हैंडपंप बनवाने में मदद किये इसलिए सभी पद अधिकारी एंव सीजीनेट सुननें वाले साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं| संपर्क नंबर@8305463096.
Posted on: Apr 26, 2022, by ANTAGARH CG IMPACT KANKER UTTAR BASTAR
IMPACT: सीजीनेट में रेकॉर्ड करने के पश्चात् ट्रांसफार्मर लग चुका है...
ग्राम-सिवनी, तहसील-जैतहरी, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश)से गयानी श्रीवास जी सीजी नेट के श्रोताओं को बता रहे हैं कि, मेरे गाँव में बिजली के लिए ट्रांसफारर्मर नहीं था इस कारण सीजी नेट में सन्देस रिकार्ड करवाया था| सन्देस रिकार्ड के 12 दिन बाद ही ट्रांसफार्मर लग चुका है व बिजली भी मिलने लगी है| इन्होंने सीजी नेट के श्रोताओं व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया है| संपर्क नंबर@6256136201.
Posted on: Mar 25, 2022, by ANUPAMPUR GAYANI SRIWAS IMPACT MP SIVNI TRANSFARMAR
Impact :सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने पश्चात् हैंडपंप बन गया...
ग्राम पंचायत-तीर्थगढ़, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुषमा ठाकुर बता रहे हैं उनके गांव में पानी की बहुत समस्या था| लोगों को दूर से पानी लाना पड़ता था| गाँव में एक ही हैण्डपंप होने के बजह से बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा था| उनको अधिकतर गर्मी के दिनों में बहुत ही समस्या होती थी | फिर सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड किये कुछ दिन के बाद हैण्डपंप बन गया| जिससें सीजीनेट सुनने वाले साथियों की मदद से समस्या से संबधित अधिकारीयों बात पर हैंडपंप बनवाने में मदद किये इसलिए सभी पद अधिकारी एंव सीजीनेट सुननें वाले साथियों को धन्यवाद दे रहें हैं| संपर्क नंबर@62612006901.
Posted on: Mar 17, 2022, by BASTAR CG DARBHA IMPACT STORY SUSHAMA THAKUR TIRTHGADH
Impact : सीजीनेट में संदेश रिकॉर्ड करने के बाद समस्या का समाधान हो गया...
ग्राम पंचायत-मामडपाल, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सावत्री बता रहे हैं उनके गांव के लोगों को राशन कार्ड नहीं बना था| फिर उन्होंने सीजीनेट में अपनी सन्देश रिकॉर्ड किया फिर कुछ दिन बाद उनको राशन मिलना चालू हो गया| 40 किलो राशन मिलता है| इसलिये साथी सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद किये| संपर्क नंबर@9770307650.