चाहूँगा मैं तुझे... गीत
ग्राम-कुश्नार (उत्तरप्रदेश) से सुकई कुशवाहा एक गाना सुना रहे हैं-
चाहूँगा मैं तुझे सांझ सवेरे
फिर भी कभी अब नाम को तेरे
आवाज़ मैं न दूंगा, आवाज़ मैं न दूंगा
दर्द भी तू दरस भी तू
नींद भी तू चैन भी तू
मितवा...मेरे यार तुझको बार बार
आवाज़ मैं न दूंगा, आवाज़ मैं न दूंगा...
Posted on: Feb 03, 2023. Tags: KUSHNAR UTTARPRADESH SONG SUKAI KUSHWAHA
मिले कातिर दिल हो बेक़रार का हे होला...भोजपुरी गीत-
जिला-ख़ुशीनगर (उत्तरप्रदेश) सुकई कुशवाहा एक भोजपुरी गीत सुना रहें है:
मिले कातिर दिल हो-
बेक़रार का हे होला-
प्यार में लोगो वा-
बीमार का हे होला-
प्यार नही जाने ला-
गोरी बा के पारिया-
जाके समझाला दिल के...
Posted on: Oct 07, 2022. Tags: HINDI SONG SUKAI KUSHWAHA UP
मुसाफिर है तो चले आ रहे है...गीत
(उत्तरप्रदेश) से सुकई कुशवाहा गीत सुना रहे है|
मुसाफिर है तो चले आ रहे है – बड़ा ही सुहाना गजल सफ़र है – पता पूछते हो तो इतना पता है – हमारा ठिकाना गुलाबी नगर है – मुसाफिर है हम तो-
वजल ही हमारा अनो का जहाँ है...
Posted on: Sep 28, 2022. Tags: SONG SUKAI KUSHWAHA UP
तू कहीं भी रहे सर पर तेरे रज्जा बस है...गजल
कुशीनगर उत्तरप्रदेस से सुकई कुशवाह हूँ मै एक गजल पेश कर रहे हैं
तू कहीं भी रहे सर पर तेरे रज्जा बस है-
तू कहीं भी रहे सर पर तेरे रज्जा बस है-
तेरे हाथों की लकीरों में मेरा नाम तो है-
तू कहीं भी रहे सर पर तेरे रज्जा बस है-
मुझको तू अपना बना या ना बना तेरी खुशी-
तू जमाने मे मेरी नाम मुहजुबां है मेरी-
तू कहीं भी रहे सर पर तेरे रज्जा बस है...
Posted on: Jul 17, 2022. Tags: GAJAL KHUSHINAGAR KUSHWAH SUKAI UPHINDI
अरे गजब से नैना लड़ल बस आगे बढ़ल...भोजपूरी गीत-
ग्राम-मठिया आलम, जिला-कुशीनगर (उत्तरप्रदेश) से सुखई कुशवाहा एक भोजपूरी गीत सुना रहें है:
अरे गजब से नैना लड़ल बस आगे बढ़ल-
सरोध आखिया रहेला इंतजार में-
दिल भईलदीवाना तोरा प्यार में-
कर ले शुक्रिया हम उह भगवन के-
तोहरा के बनावल बाड़े कोने माटी सान के-
अरे गजब से नैना लड़ल बस आगे बढ़ल...