राशन नहीं मिलने से ग्रामीणों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना...

शिवानन्द द्विवेदी,ग्राम-इटहा,पंचायत-कैथा,जनपद पंचायत-गंगेव,तहसील-मनगवां,जिला-रीवा, मध्यप्रदेश,से ग्रामीणों की समस्या बता रहे हैं कि दो माह से एक माह का राशन नहीं दिया गया है इसलिए ग्रामीण परेशान है इसलिए साथी सीजीनेटसुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं खाद्य नियंत्रक@07869364820,खाद्य वितरक@09754086797

Posted on: Feb 12, 2019. Tags: SHIVANAND DWIVEDI SONG VICTIMS REGISTER

आंगनवाडी बंद होने से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा आहार...मदद करें

शिवानन्द द्विवेदी ग्राम- कैथा,ग्रामपंचायत-कैथा, तहसील-मनगवां, जनपद पंचायत-गंगेव, जिला-रीवा ,मध्यप्रदेश से बता रहे यहाँ कि आँगनवाणी केंद्र बंद रहते हैं जिसके कारण न तो बच्चो को और न ही गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार नही मिल रहा है और न ही किसी योजना का लाभ मिल रहा है इसलिए साथी सीजीनेट से मदद की अपील कर रहे हैं सम्बंधित अधिकारी के मदद को फ़ोन कर हमारी मदद करने की कृपा करें- जिलाधिकारी@9425903973,महिला सशक्तिकारण आयुक्त@09039626856,

Posted on: Feb 12, 2019. Tags: SHIVANAND DWIVEDI SONG VICTIMS REGISTER

No electricity half the time, no meter but we get bill of Rs 500 for 2 CFL bulbs...

We have 2 CFL bulbs which works less than 10 hours in a day but electricity bill is Rs 500-600 per month, says Sukhlal Sen from Padua village in Mangawan tehsil in Gangeo block of Rewa district in Madhya Pradesh. We have no meters so they send some at random bills. It is difficult for us to pay. We are poor people. You are requested to call Electricity department officers@9425824566, 9425424302 and 9479474088 to put meters in poor houses. For more Shivanand@7869992139

Posted on: Jan 30, 2018. Tags: ELECTRICITY SHIVANAND DWIVEDI SONG VICTIMS REGISTER

हमारे पास खेती की ज़मीन नहीं, रहने को ठीक घर नहीं पर हमारा नाम गरीबी रेखा में नहीं जुड़ रहा...

ग्राम-पड़वा, जनपद-गंगेव, तहसील-मनगवा, जिला-रीवा (मध्य प्रदेश) से शिवानन्द द्विवेदी के साथ गाँव के दुर्घट प्रजापति बता रहे है कि उनके पास जमीन नही है, बड़ी मुश्किल से जीवन यापन कर रहे है इसके बावजूद गरीबी रेखा में नाम नहीं है इसकी शिकायत कई बार सरपंच , सचिव, नायब तहसीलदार,एवं ग्राम संवाद में की है जबकि यहां कई धनी लोग है जिनका नाम गरीबी रेखा में है लेकिन वास्तव में जो गरीब है वो नाम जुडवाने में सरकारी कार्यालयो के चक्कर काटते रहते है- कृपया गरीबी रेखा में नाम जुडवाने में मदद करे आप इन नम्बरों पर भी फ़ोन कर सकते है- नायब तहसीलदार@9753344992, एस.डी.एम, केपी पांडे, 9425357298, सरपंच@7745914102, सचिव@9165119044. द्विवेदी@7869992139

Posted on: Mar 10, 2017. Tags: SHIVANAND DWIVEDI SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Electricity restored in our village after long after report on CGnet...

ग्राम-कैथा, पंचायत-कैथा, जनपद-गंगेव, तहसील-मनगवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से शिवानन्द द्विवेदी बता रहे है कि उनके यहाँ लोहार विश्वकर्मा बस्ती है और वहां पर बहुत दिनों से बिजली का तार टूटा हुआ था जिससे लोग अँधेरे में रह रहे थे और कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. बिजली विभाग के अधिकारियों ने बार बार शिकायत करने पर भी जब ध्यान नहीं दिया तब शिकायत इन्होने सीएम हेल्पलाइन में भी किया फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया तो इन्होने सीजीनेट स्वर में इस समस्या को रिकॉर्ड किया और जब सीजीनेट के साथियों ने अधिकारियो के ऊपर दबाव बनाया तो उस तार को जोड़ दिया गया है इसलिए सीजी नेट के साथियों को और अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे है. शिवानंद@7869992139

Posted on: Feb 21, 2017. Tags: ELECTRICITY SHIVANAND DWIVEDI SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download