IMPACT: सीजीनेट मे संदेश रिकार्ड करने के बाद समस्या दूर हुई, धन्यवाद,

ग्राम पंचायत -बीजापुर, जिला -सफनम ( मध्य प्रदेश)से अजेय कुमार कोल बता रहे हैं,राशन की समस्या थी,6 सदस्य का 5 किलो.मिलता था,काफी परेशान थे,चार बार नाम जुड़ने के लिए गए पर हो नही पाया दो महीना पहले रिकॉर्ड किए तो अभी 30 किलो .चावल मिलती हैं,अभी खुश हैं,सीजीनेट साथियों को एवं अधिकारी जन को, धन्यवाद.संपर्क नंबर -8850628467.

Posted on: Sep 18, 2021. Tags: AJEY BEEJAPUR IMPACT. KOL MADHYAPRADESH SAFNAM

भारत की यात्रा;उत्तर से मध्य भारत तक ....

बड़वानी मध्यप्रदेश से सुरेश जी भारत की यात्रा कर रहें हैं,आइए इनके साथ हम भी यात्रा करें|शालीमार बोग-श्रीनगर,हवामहल- जयपुर (राजस्तान),मर्ग्नैनि का महल-ग्वालियर(मध्यप्रदेश),किसमहल- आगरा(उत्तरप्रदेश),दर्गा अजमेर सरीफ-औरंगाबाद (महाराष्ट्र), हडाईदीन का झोपड़ा-अजमेर (राजस्तान), प्रिंस ऑफ़ वेल्यु(वेल्स म्यूजियम)-मुंबई(महाराष्ट्र), लक्षमण झूला-ऋषिकेश(उत्तरांचल ),शान्ति निकेतन-पश्चिम बंगाल,एलिफेंटा की गुफाएँ-मुंबई(महाराष्ट्र),पादरी की हवेली-पटना(बिहार),साबरमती आश्रम-आमदहाबाद(गुजरात),पत्थर मस्जिद-जम्मू कश्मीर,बाघ की गुफाएँ-जयम्नापुरा|

Posted on: Jul 02, 2021. Tags: INDIA JOURNEY. MADHYAPRADESH SURESH

तीन साल से राशन कार्ड नहीं बना राशन की समस्या... कृपया मदद करें -

ग्राम धुमा पोस्ट बघाउ तहसील चुरहट जिला सीधी मध्यप्रदेश से रामराज सिंह पटेल जी बता रहें हैं| कि राशनकार्ड बनवाने के लिए कई जगह आवेदन दिया और सचिव सरपंच से भी कहा| उनका कहना है कि हम आपका राशनकार्ड बनवा देगें| मगर आवेदन करते करते तीन से चार साल हो गया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ |इसीलिये सीजी नेट सुनने वाले सभी साथियों से मदद कि अपील करते है हमारे इस समस्या का समाधान करवाने में मदद करें| संपर्क न.9098148101,9601378466 सरपंच न.9893611014 सचिव न.9893743028 SDM N. 9718485781 id = 170797 (JP)

Posted on: Jul 05, 2020. Tags: FOOD JILA MADHYAPRADESH PATEL PROBLAM RAMRAJ SEEDHI SINGH SONG VICTIMS REGISTER

जयस फेसबुक महापंचायत दिनांक 19 से 20 अक्टूबर 2019 को मध्यप्रदेश....

जयस फेसबुक महापंचायत दिनांक 19 से 20 अक्टूबर 2019 को मध्यप्रदेश में आयोजन किया गया है. विक्रम अठालिया के अनुसार जयस आदिवासी युवाशक्ति फेसबुक महापंचायत कार्यक्रम में पुरे राज्य लोग भाग लेंगे |इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष विषय पर चर्चा किया जाना है. आदिवासी समुदाय आज के इस आधुनिक युगों में किस प्रकार असर पड़ा एंव सामाजिक मुद्दायें आदिवासी युवाशक्ति संघ रोजगार-बेरोजगारी, शिक्षा, पारम्परिक संस्करण, संस्कृतियों एंव विचार धाराओं पर पर चर्चा आदिवासी सुदूर इलाकों में रह रहे है लोगों पर क्या व्यवस्था अपनाए और इस प्रकार की अनेक मुद्दों पर चर्चा किया जाना है.

Posted on: Oct 13, 2019. Tags: MADHYAPRADESH SONG VICTIMS REGISTER VIKRAM ACHHALIA

वनांचल स्वर : अमलतास के फल से गले के सूजन और दर्द का घरेलू उपचार-

ग्राम-पिपरिया इल्लाई, पोस्ट-उल्दन, तहसील-बंडा, जिला-सागर (मध्यप्रदेश) से वैद्य अनंतराम श्रीमाली गले में होने वाले सूजन और दर्द का घरेलू उपचार बता रहे हैं, अमलतास के वृक्ष का फल लम्बी डंडी के तरह होता है, उसके फल को डेढ़ इंच लम्बा टुकड़ा काटकर उसे कुचल ले और तीन कप पानी में उबालें, जब पानी एक कप रह जाए तब उसे ठण्डा कर गरारा करे, इससे गले के दर्द में आराम मिल सकता है, लगातार प्रयोग करने से सूजन ठीक हो सकता है, अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं : अनंतराम श्रीमाली@9179607522.

Posted on: Aug 17, 2018. Tags: ANANTRAM SHREEMALI MADHY PRADESH SAGAR SONG VANANCHAL SWARA VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download