पीड़ितों का रजिस्टर: रहने के लिए माकन चाईए

ग्राम:कोकामेट्टा,ग्राम पंचायत: कोकामेट्टा,ब्लॉक:ओरछा,जिला:नारायणपुर,राज्य: छत्तीसगढ़ की जयलाल कवासी(पिता का नाम:कल्यारम कवासी) ने बता रहा है

कि वे 2008 में शांतिनगर (नारायणपुर)आए थे।जयलाल ने कहा कि वे 2008 में कोकामेट्टा से नक्सलियों के डर से शांतिनगर आए थे। उनके पास राशन कार्ड है। उन्हें सरकार से 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिली। जयलाल ने कहा कि उनके जीजा (लक्मू) को नक्सलियों ने मार डाला। उनकी बहन रैनी वरदा भी नारायणपुर में रहती हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी और बेटी (अश्वंती) कुल चार लोग रहते हैं।जैलाल ने कहा कि नक्सलियों का डर कम हुआ तो वे अपने गांव (कोकामेट्टा) जाने को तैयार हैं.उनको शांतिनगर में माकन और जमीन सरकार से नहीं है।इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे है की अधिकारियों से बात करके माकन दिलाने में मदद करें। संपर्क व्यक्ति नंबर:8615407675.

Posted on: Feb 06, 2023. Tags: CG HOUSE KILLED MAOIST NARAYANPUR ORCHHA REGISTER VICTIM

पीड़ितों का रजिस्टर: जमीन चाईए कृपया मदद करें

ग्राम: गुदाडी, की गहरी हुसेंडी (पति का नाम :सतीश कुमार)बता रही है की उन्होंने नक्सलियों से भागकर नारायणपुर आये थे। अब वे पुलिंगा (नारायणपुर) में किराए पर रह रहे है। गेहरी हुसैनी के पति (सतीश कुमार) को पुलिस की नौकरी मिल गई। इसलिए वे नारायणपुर में रहते है। गेहरी हुसैनदी ने कहा कि उन्होंने अपने पुराने गांव गुदादी में अपनी जमीन छोड़ दी और अब वे गुदाडी वापस नहीं जा सकते। अब उन्हें जमीन चाहिए। इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे है की अधिकारियों से बात करके जमीन दिलाने में मदद करें। संपर्क व्यक्ति संख्या: 7808521011.

Posted on: Feb 06, 2023. Tags: CG DISPLACED LAND MAOIST NARAYANPUR REGISTER VICTIM

पीड़ितों का रजिस्टर: सरकार से आर्थिक मदद चाहिए कृपया मदद करें

ग्राम: उचाकोट, जिला: नारायणपुर, राज्य: छत्तीसगढ़ के सुकराम सलाम बता रहे है कि वह 2008 से शांतिनगर, नारायणपुर में रह रहे है। उसने कहा कि जब नक्सलियों ने उसे मारने की योजना बनाई तो वह वहा से भाग करआया। अपने परिवार में तीन लोग रह रहे हैं। शुक्राम ने कहा कि उन्होंने अपनी जमीन पुराने गांव में छोड़ दी थी और अब गांव वाले खेती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार से कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है। इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे है की अधिकारियों से बात करके आर्धिक मदद दिलाने में मदद करें । संपर्क नंबर: 7585271964।——————————————————————————————————————Village: Uchakod, District: Narayanpur, State: Chhattisgarh Shukram Talam has stated that he is living in Shantinagar, Narayanpur since 2008. He said that when the Naxalites planned to kill him, he ran away from them. There are three people living in my family. Shukram said that he had left his land in the old village and now the villagers are doing farming. He said that he has not received any financial help from the government. That’s why they are requesting the friends of CGNET to talk to the authorities and help them in getting additional help. Contact Number: 7585271964.

Posted on: Feb 06, 2023. Tags: CG FINANCIAL MAOIST NARAYANPUR REGISTER SUPPORT VICTIM

पीड़ितों का रजिस्टर :रहने के लिए घर चाईए

ग्राम: जाटलूर, पंचायत:जाटलूर,ब्लॉक:ओरछा,जिला:नारायणपुर , राज्य:छत्तीसगढ़ की जांगलू वड्डे (पिता जी का नाम:रामुराम वड्डे, मां का नाम: गुड्डी राम वद्दे) बता रहे है की वे अभी शांतिनगर(नारायणपुर) में रह रहे है। जांगलू ने कहा कि वह अपनी बड़ी बहन ओरछा के साथ रह रही थी और जब उसकी बड़ी बहन गर्भवती हो गई तो मदद के लिए अपनी छोटी बहन सुनीता को बुलायी थी। नक्सलियों को शक था कि सुनीता नी उनकी पुलिस के साथ है और उसे मारने के लिए जंगल में ले गए और वह भाग निकली, तब से वे अपने पुराने गांव जटलोर नी को छोड़कर 2010-2011 में शांतिनगर (नारायणपुर) आ गए। जांगलू ने कहा कि उन्हें सरकार से मुआवजे के रूप में 30000 रुपये मिले हैं। उनके पास राशन कार्ड है। उनके पास बस पास नहीं है। उनके पास घर नहीं है। इसलिए वे सरकार से घर चाहते हैं। अब वे सीआरपीएफ कैंप हो तो भी अपने पुराने गांव जाने को तैयार हैं। अब उनके परिवार में पिता और उनकी पत्नी,जुंगलो ने कहा कि वह तीन लोगों के साथ रह रहा है। इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे है की अधिकारियों से बात करके माकन दिलाने में मदद करें। संपर्क व्यक्ति नंबर:8839417192

Posted on: Feb 05, 2023. Tags: CG DISPLACED HOUSE MAOIST NARAYANPUR ORCHHA REGISTER VICTIM

पीड़ितों का रजिस्टर: जमीन और माकन दिलाने मदद करें

ग्राम: बालीबिडा,पंचायत: गामंडी,थाना: सोनपुर जिला:.नारायणपुर........,राज्य:छत्तीसगढ़ की सद्दूराम मांडवी बता रहे है कि नक्सली उन्हें पीटने की योजना बना रहे थे। इसलिए वे 2018 में नारायणपुर आए थे। उन्होंने कि उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि वे अब किराए के मकान में रह रहे हैं। वे सरकार से आर्थिक मदद चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में कैथे (मां), इरपा (पिता), उनकी पत्नी (माने), छोटी बहन और उनके बच्चे रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने पुराने गांव नहीं जाना चाहते है। उन्हें खेती के लिए जमीन भी चाहिए।इसलिए वे सीजीनेट के साथियो से अनुरोध कर रहे है की अधिकारियों से बात करके माकन और जमीन दिलवाने में मदद करें। संपर्क व्यक्ति नंबर : 7879163838

Posted on: Feb 05, 2023. Tags: AND CG DISPLACED HOUSE LAND MOIST NARAYANPUR REGISTER VICTIM

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download