प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिला है, कृपया मदद कि अपील-
ग्राम पंचायत-बड़े किलेपाल, गुडियापारा वार्ड नंबर 02, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से देवाराम करमा बता रहे हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिलता है, लेकिन उनको नही मिला है, इसके लिए उन्होनें आवेदन भी कियें है, लेकिन अभी तक योजना का लाभ नही मिल पाया, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहें हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@9479238029,सचिव@940673934,CEO@8889251366.
Posted on: May 15, 2022. Tags: BASTANAR CG HOUSE PROBLEM
मेरे पास रहने को घर नहीं है झोपड़ी में रहता हूँ, आवास दिलवाने में मदद करें...
ग्राम-कोड़ेनार लोहरा पारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बाबूलाल नेटी के साथ गाँव के साथी सन्नू है जो बता रहे है कि उनके पास रहने के लिए घर नहीं है झोपड़ी में रहती है बरसात के दिनों में पानी छूता है और सब लोग पानी में सोते है | प्रधानमंत्री आवास के लिए उन्होंने पंचायत में आवेदन किये थे तो मिलेगा बोलते है लेकिन अभी तक नहीं आया है | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके आवास दिलवाने में मदद करें : संपर्क नम्बर@7610776662. सचिव@9407642534, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Apr 30, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG HOUSE PROBLEM
आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-तीरथुम, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मनीराम पोयाम बता रहे हैं उनके गांव के 10 लोगों का प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर निकला है, लेकिन अभी तक सचिव सरपंच नही बता रहे है, लेकिन उनको नही मिला है, इसके लिए उन्होनें आवेदन भी कियें है, लेकिन अभी तक योजना का लाभ नही मिल पाया, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहें हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@7587754391, सचिव@9406447402.
Posted on: Apr 27, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG HOUSE PROBLEM
आवास घर नहीं होने के कारण बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ता है, कृपया मदद करें-
Posted on: Apr 25, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA HOUSE PROBLEM
घर नहीं होने के कारण बारिस में परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-किलेपाल, गांजोपारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से कुमा कुरामी बता रहे हैं उनका आवास योजना के अंतर्गत घर मिलता हैं वह उससे नहीं मिला है| उनका छोटा सा झोपड़ी है| बारिस के समय घर में पानी निचे आता है| इसके लिए सचिव सरपंच को बोले परन्तु अभी तक नहीं बना है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबर पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@6265275061, सरपंच@9407072439.