पीड़ितों का रजिस्टर ;नौकरी चाहिए
मीना ग्राम पदमूर ग्राम पंचायत पदमूर थाना गंगालूर जिला बीजापुर राज्य छत्तीसहगड़ से बता रही है कि 2006 मे नक्सलियों ने उनके पिता लक्षमइया की हत्या कर दी गई थी |जिसके कारण हम गाँव छोड़कर बीजापुर आकर रहने लगे है। शासन के तरफ से किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला है ,परिवार मे किसी सदस्य को नौकरी मिल जाने से सुविधा होती|क्रपया नौकरी दिलाने मे सहयोग करे |संपर्क नंबर :8815665079 :
Posted on: Feb 09, 2023. Tags: BIJAPUR CG DISPLACED JOB MAOIST REGISTER VICTIM
पीड़ितों का रजिस्टर: जमीन चाईए कृपया मदद करें
ग्राम: गुदाडी, की गहरी हुसेंडी (पति का नाम :सतीश कुमार)बता रही है की उन्होंने नक्सलियों से भागकर नारायणपुर आये थे। अब वे पुलिंगा (नारायणपुर) में किराए पर रह रहे है। गेहरी हुसैनी के पति (सतीश कुमार) को पुलिस की नौकरी मिल गई। इसलिए वे नारायणपुर में रहते है। गेहरी हुसैनदी ने कहा कि उन्होंने अपने पुराने गांव गुदादी में अपनी जमीन छोड़ दी और अब वे गुदाडी वापस नहीं जा सकते। अब उन्हें जमीन चाहिए। इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे है की अधिकारियों से बात करके जमीन दिलाने में मदद करें। संपर्क व्यक्ति संख्या: 7808521011.
Posted on: Feb 06, 2023. Tags: CG DISPLACED LAND MAOIST NARAYANPUR REGISTER VICTIM
पीड़ितों का रजिस्टर: आर्थिक सहायता की मदद चाइए
ग्राम पंचायत :लखापुरी, ब्लाक :मर्दापाल, जिला: कोंडागांव,राज्य: छत्तीसगढ़ से बता रहे हैं उनको नक्सलियों ने पकड़ कर ले गए थे लगभग 10 दिन तक अपने साथ रखे थे फिर जंगल में मार कर फेंक दिए मर गए। फिर घर वालों को पता चला फिर नक्सलियों से छुड़ाकर घर लाए। उसमें बहुत गहरी चोट लगी थी। कोई भी हॉस्पिटल में भर्ती नहीं हो रहा था। एक महीना घर में रखें। एक महीने से बाद में कांकेर हॉस्पिटल में भर्ती हुआ। सरकार को कई बार आवेदन दिए लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी। उस समय वह समस्याओं का सामना करना पड़ा। अभी उनका सरकारी नौकरी लगा है 3फरवरी 2022 में। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर:6266794147
Posted on: Feb 05, 2023. Tags: CG DISPLACED FINANCIAL GONDAGAON MAOIST MARDAPAL REGISTER SUPPORT VICTIM
पीड़ितों का रजिस्टर :रहने के लिए घर चाईए
ग्राम: जाटलूर, पंचायत:जाटलूर,ब्लॉक:ओरछा,जिला:नारायणपुर , राज्य:छत्तीसगढ़ की जांगलू वड्डे (पिता जी का नाम:रामुराम वड्डे, मां का नाम: गुड्डी राम वद्दे) बता रहे है की वे अभी शांतिनगर(नारायणपुर) में रह रहे है। जांगलू ने कहा कि वह अपनी बड़ी बहन ओरछा के साथ रह रही थी और जब उसकी बड़ी बहन गर्भवती हो गई तो मदद के लिए अपनी छोटी बहन सुनीता को बुलायी थी। नक्सलियों को शक था कि सुनीता नी उनकी पुलिस के साथ है और उसे मारने के लिए जंगल में ले गए और वह भाग निकली, तब से वे अपने पुराने गांव जटलोर नी को छोड़कर 2010-2011 में शांतिनगर (नारायणपुर) आ गए। जांगलू ने कहा कि उन्हें सरकार से मुआवजे के रूप में 30000 रुपये मिले हैं। उनके पास राशन कार्ड है। उनके पास बस पास नहीं है। उनके पास घर नहीं है। इसलिए वे सरकार से घर चाहते हैं। अब वे सीआरपीएफ कैंप हो तो भी अपने पुराने गांव जाने को तैयार हैं। अब उनके परिवार में पिता और उनकी पत्नी,जुंगलो ने कहा कि वह तीन लोगों के साथ रह रहा है। इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे है की अधिकारियों से बात करके माकन दिलाने में मदद करें। संपर्क व्यक्ति नंबर:8839417192
Posted on: Feb 05, 2023. Tags: CG DISPLACED HOUSE MAOIST NARAYANPUR ORCHHA REGISTER VICTIM
पीड़ितों का रजिस्टर: जमीन और माकन दिलाने मदद करें
ग्राम: बालीबिडा,पंचायत: गामंडी,थाना: सोनपुर जिला:.नारायणपुर........,राज्य:छत्तीसगढ़ की सद्दूराम मांडवी बता रहे है कि नक्सली उन्हें पीटने की योजना बना रहे थे। इसलिए वे 2018 में नारायणपुर आए थे। उन्होंने कि उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि वे अब किराए के मकान में रह रहे हैं। वे सरकार से आर्थिक मदद चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में कैथे (मां), इरपा (पिता), उनकी पत्नी (माने), छोटी बहन और उनके बच्चे रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने पुराने गांव नहीं जाना चाहते है। उन्हें खेती के लिए जमीन भी चाहिए।इसलिए वे सीजीनेट के साथियो से अनुरोध कर रहे है की अधिकारियों से बात करके माकन और जमीन दिलवाने में मदद करें। संपर्क व्यक्ति नंबर : 7879163838