पीड़ितों का रजिस्टर: जमीन चाईए कृपया मदद करें
ग्राम: गुदाडी, की गहरी हुसेंडी (पति का नाम :सतीश कुमार)बता रही है की उन्होंने नक्सलियों से भागकर नारायणपुर आये थे। अब वे पुलिंगा (नारायणपुर) में किराए पर रह रहे है। गेहरी हुसैनी के पति (सतीश कुमार) को पुलिस की नौकरी मिल गई। इसलिए वे नारायणपुर में रहते है। गेहरी हुसैनदी ने कहा कि उन्होंने अपने पुराने गांव गुदादी में अपनी जमीन छोड़ दी और अब वे गुदाडी वापस नहीं जा सकते। अब उन्हें जमीन चाहिए। इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे है की अधिकारियों से बात करके जमीन दिलाने में मदद करें। संपर्क व्यक्ति संख्या: 7808521011.