भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, बीना दास
“किस्से क्रांतिकारियों के” आज हम जिस महिला क्रांतिकारी की बात करेंगे उनका नाम है बीना दास|
Posted on: Aug 26, 2024. Tags:
सरकारी योजना ज़मीन पर: कम क़ीमत में आटा दाल पर जागरूकता अभियान
मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से सुनील कुमार मालीघाट चौक में सामाजिक कार्यकर्ता संजय रजक से बात कर रहे हैं जो चौक चौराहे पर लोगों को सरकारी योजना के तहत मिलने वाला सस्ता आटा और दाल लोगों को दिलवा रहे हैं। वे कहते हैं सरकार की बहुत जन कल्याणकारी योजनाएँ हैं पर लोगों को उसकी जानकारी नहीं मिलती है इसलिए वे यह कार्यक्रम कर रहे हैं। सरकार यह सब काम जनता के लिए करती है और जनता को उसका लाभ उठाना चाहिए। वे कह रहे हैं कि सरकार कम क़ीमत में और मुफ़्त में भी चावल भी जनता को दे रही है और अगले कार्यक्रम में वे जनता को सस्ते और मुफ़्त चावल की योजनाओं के बारे में बताना चाहेंगे जिससे अधिक लोग इन योजनाओं का फ़ायदा उठा सकें |
Posted on: Jun 28, 2024. Tags: Ration
मतदाता जागरूकता गीत
सुनील कुमार मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से एक मतदाता जागरूकता गीत सुना रहे हैं:
जागो जागो जागो भैया जागो बहिना जागो ज़माना बदल गया है