पीड़ितों का रजिस्टर:आर्थिक मदद की अपील
ग्राम पंचायत कच्चापाल, थाना कोहकामेटा, ब्लॉक ओरछा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ से राजूराम आंचला, पिता उसरा आंचला बता रहे हैं 2017 में नक्सलियों के डर से अपना पुराना गांव छोड़कर गुडरीपारा नारायणपुर छत्तीसगढ़ में रह रहे हैं। अभी भी लोग पुराने गाने नहीं जा पा रहे हैं कैंप लग जाने से पुराना कहां जाकर खेती-बाड़ी कर पाएंगे उनको सरकार के तरफ से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिला है इसके लिए उन्होंने आवेदन दिए हैं लेकिन कोई आश्वासन नहीं मिला है। इसलिए सीजिनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहा है कि सरकार से बात करके आर्थिक सहायता दिलाने में मदद करें अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9302215639.
Posted on: Jan 28, 2023. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANPUR ORCHHA VICTIM REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर: आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं कृपया मदद करें-
ग्राम गुमरका, पंचायत दूरबेड़ा, ब्लॉक ओरछा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ से सोमारू गोटा, पिता माटा गोटा बता रहे हैं किउनके गांव में गाँव वाले नक्सलियों को उसके बारे में पुलिस का मुखबिर बोल कर भड़काते थे। इसलिए नक्शली उनको मुखबिर कह कर जान से मारने की धमकी देते थे। नक्सलियों के डर सेअपनी जान बचाकर अपना पुराना गांव छोड़कर नारायणपुर गुडरीपारा आकर रहे हैं और मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं सरकार के तरफ से उन्हें आर्थिक सहायता नहीं मिला है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं सरकार से बात करके आर्थिक सहायता दिलाने में मदद करें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9352269150.
Posted on: Jan 28, 2023. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANPUR ORCHHA VICTIM REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर: 2018 में उनको नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी कह कर मारपीट किए थे, मार के डर नारायणपुर
ग्राम पंचायत गुमेटर, जिला बीजापुर जिला छत्तीसगढ़ वर्तमान पता गुडरी पारा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ से सोनुराम दररो पिता सुकता राम दररो, बता रहे हैं 2018 में उनको नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी कह कर मारपीट किए थे। उनके जीजा जी ने पुलिस नौकरी करते हैं। फिर उन्होंने अपना पुराना गांव छोड़कर नक्सलियों के मार के डर से अपना जान बचा कर नारायणपुर छत्तीसगढ़ में आ गए। पंया सरकार के तरफ से आर्थिक सहायता नहीं मिला है। उनका कहना है कि हमें नौकरी में जाने से सहायता होती। अभी भी लोग पुराने गांव में भी नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि अभी भी नक्सलियों का डर है कैंप लग जाने से पुराना गांव जाकर अपना खेती बड़ी कर पाएंगे। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9301744320.
Posted on: Jan 28, 2023. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANPUR REGISTER VICTIM
पीड़ितों का रजिस्टर: 2011 में उनके पिताजी को नक्सलियों ने हत्या कर दिए...
ग्राम पंचायत कोहकामेटा, ब्लाक ओरछा, जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ सुखराम नूरेटी पिता बसुराम नूरेटी बता रहे हैं 2011 में उनके पिताजी को नक्सलियों ने हत्या कर दिए। फिर अपना गांव छोड़कर नक्सलियों के डर से अपनी जान बचाकर नारायणपुर शांति नगर आकर विस्थापित हुए। पिताजी के घटना के बाद आर्थिक सहायता ₹30000 मिला था। अभी झोपड़ी में रहते हैं उनका रहने को घर नहीं है। सरकार को आवेदन दिए हैं लेकिन अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिला है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं। सरकार से बात करके घर दिलाने में मदद करें अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9098060210.
Posted on: Jan 28, 2023. Tags: CG DISPLACED KILLED MAOIST VICTIM NARAYANPUR ORCHHA VICTIM REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर: पुलिस मुखबिरी कह कर नक्सलियों ने गांव से भगा दिया...
ग्राम ताहलाडोड, पंचायत मेटानार, थाना सोनपुर, ब्लाक ओरछा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ से बीजूराम नूरेटी, पिता लखनराम बता रहे हैं 2016 में शहर में आना-जाना करने से नक्सली लोग पुलिस मुखबिरी कहकर गांव में मीटिंग करते थे। पूरे गांव के लोगों के साथ मीटिंग किए और आधे लोग को नक्सली लोग बांध के रखे थे लगभग 1 सप्ताह तक नक्सली लोग के साथ रहे फिर गांव से भगा दिए। अभी गुडरी पारा नारायणपुर में किराए के घर में रहते हैं। वहां बहुत परेशानी हो रहा है पानी की परेशानी है और किराए के मकान में रहने से बहुत दिक्कत हो रही है। सरकार के तरफ से उन्हें आर्थिक सहायता नहीं मिला है। विलो पुराना गांव जाना चाहते हैं लेकिन वहां जाने से लोगों को जान से नक्सली लोग मार देते हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@8688610439.