पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलीयों के डर से मूल गाँव छोड़ कर आना पड़ा...
नन्दलाल यादव गुदरीपारा, ब्लाक-ओरछा,जिला-नारायणपुर, बस्तर(छत्तीसगढ़) से अपनी आप बीती सुना रहे हैं-मेरा भाई पुलिस विभाग में कार्यरथ था,नक्सलीयों को पता चला तो भाई को मारने के लिए अगले दिन आने वाले थे| रात को ही हम सब परिवार अपना घर,पशु ,जमीन,फसल छोड़कर गुडरीपारा आकर बस गए जहां सारे नक्सल पीड़ितों को बसाया गया है|बसने के जगह को छोड़कर सरकारी योजना का कोई भी लाभ नहीं मिल पाया है|कृपया पीड़ित की समस्या के समाधान के लिए आप सब मदद करें| संपर्क नंबर@9301614625
Posted on: Jun 25, 2022. Tags: CG DISPLACE MAOIST NANDLAL YADAV NARAYANPUR REGISTER VICTIM
नक्सलियों ने हमारे गाँव में आकर सब कुछ लूट लिया घर भी नहीं है
ग्राम-तालाउर गमंडी, ब्लाक-ओरछा, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) ब्रिजलाल वड्डे जी कह रहे हैं कि वे एक पुलिस विभाग में कार्य करते हैं| और उनके गाँव में नक्सलियों का आतंक है| नक्सलियों ने हमारे गाँव में आकर सब कुछ लूट लिया| जिससे गाँव वालों के पास जरूरत की चीजें उपलब्ध नहीं है| और इनको सरकार की ओर से कुछ नहीं मिल पाया है| घर भी नहीं है, किराया के घर पे रहकर जीवन यापन कर रहे है | इनकी अपील है कि सरकार इन्हें रहने के लिए घर उपलब्ध कराएं|सम्पर्क@9407636945, जिला कलेटर@9425205669, CEO@9490957735.
Posted on: Jun 25, 2022. Tags: BRIJLAL CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANPUR REGISTER VICTIM WADDE
पीड़ितों का रजिस्टर: पहले नक्सल संगठन का हिस्सा थे, हिंसा ने गांव छोड़ कर भागने को मजबूर किया...
मेहर सिंह नेताम (30) अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ 2017 से ग्राम चारगांव, ब्लॉक कोयलीबेड़ा, जिला कांकेर, छत्तीसगढ़ में रहते हैं। माओवादी हिंसा के कारण उन्हें अपना गाँव मनहकाल, ब्लॉक कोयलिबेड़ा, कांकेर जिले में रहते थे। वह उस समय नक्सली संगठन का हिस्सा थे। हिंसा की स्थिति ने उन्हें अपनी जमीन और अन्य चीजें पीछे छोड़ कर चारगांव में प्रवास करने के लिए मजबूर कर दिया। उन्हें सरकार से कोई मदद नहीं मिली। वे सरकार से नए घर के लिए जमीन की मांग कर रहे हैं। संपर्क नंबर@7803880080.
Posted on: Jun 20, 2022. Tags: KANKER KOYLIBEDA LAND MAOIST VICTIM MEHER SINGH NETAM VICTIM REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर: मेरे बड़े भाई को नक्सलियों ने मुखबीर बता कर मार डाला...
रामदयाल यादव, जो कि पिछले 19 साल से अपना गांव संजयपारा छोड़ कर भानुप्रतापपूर में रहते हैं, बता रहे हैं कि नक्सलियों ने मुखबीर समझ कर उनके बड़े भाई की आमाबेड़ा के पास हत्या कर दी गई थी। उन्हें सरकार से कोई सहायता नहीं मिली है। उनकी मांग है कि उनके बच्चों को नौकरी मिलनी चाहिए जिससे उनका जीवन यापन हो सके। संपर्क नंबर- 9630660684
Posted on: Jun 19, 2022. Tags: BHANUPRATAPPUR CG KANKER MAOIST VICTIM RAMDAYAL YADAV VICTIM REGISTER
पीड़ितो का रजिस्टर:छत्तीसगढ़ में जमीन न होने के कारण तेलंगाना जाना पड़ा-
ग्राम-केशवपुरम,ब्लॉक-मांगपेटा,जिला-मुलुगु (तेलंगाना) से मडावी पवन बता रहे है कि छत्तीसगढ़ में उनके परिवार के लिए जमीन न होने के कारण 2003 को छ;ग से दुसरे राज्य तेलंगाना चले गए है,20 साल से खेती कर रहे जमीन को तेलंगाना सरकार ने उनके जमीन पर पौधारोपण लगा रही है उन्हें अब खेती करने के लिए जमीन नहीं कुली मजदूरी करके अपना और परिवार का जीवन यापन चला रहे है | जमीन कब्जे के साथ-साथ महा के अनुसार वहां की सरकार उन्ही आदिवासियों से पैसे भी ले रही है