पीडितो का रजिस्टर ; काबिज जमीन का पट्टा चाहिए

ग्राम :बापू नगर 35 पंचायत :बापू नगर ब्लाक कोहलीबेड़ा[पखांजूर]जिला कांकेर से हिरनमयी विश्वाश बता रहे है कि 207 में नक्शलियो की धमकी से गाँव से जान बचाकर गाँव छोड़कर बाहर रहने चला गया था फिर दो साल बाद वापस आया |शासन द्ववारा दंडकारान्य विकास के तहत जो जमीन बसाहट एवम् पुर्नवास हेतु दी है वह काबिज जमीन से हटकर दूर पहाड़ी पर स्थित है ,जिसमे फसल भी नही होती है उसका पट्टा दिया गया है|मैंने जिस जमीन को साफ कर खेती योग्य बनाकेर उसमे तालाब कुआ बनाया है उसका पट्टा दिलाने में सहयोग करे|संपर्क नंबर:9479071576

Posted on: Feb 08, 2023. Tags: CG KANKER LAND MAOIST REGISTER VICTIM

पीड़ितों का रजिस्टर: जमीन चाईए कृपया मदद करें

ग्राम: गुदाडी, की गहरी हुसेंडी (पति का नाम :सतीश कुमार)बता रही है की उन्होंने नक्सलियों से भागकर नारायणपुर आये थे। अब वे पुलिंगा (नारायणपुर) में किराए पर रह रहे है। गेहरी हुसैनी के पति (सतीश कुमार) को पुलिस की नौकरी मिल गई। इसलिए वे नारायणपुर में रहते है। गेहरी हुसैनदी ने कहा कि उन्होंने अपने पुराने गांव गुदादी में अपनी जमीन छोड़ दी और अब वे गुदाडी वापस नहीं जा सकते। अब उन्हें जमीन चाहिए। इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे है की अधिकारियों से बात करके जमीन दिलाने में मदद करें। संपर्क व्यक्ति संख्या: 7808521011.

Posted on: Feb 06, 2023. Tags: CG DISPLACED LAND MAOIST NARAYANPUR REGISTER VICTIM

पीड़ितों का रजिस्टर: जमीन और माकन दिलाने मदद करें

ग्राम: बालीबिडा,पंचायत: गामंडी,थाना: सोनपुर जिला:.नारायणपुर........,राज्य:छत्तीसगढ़ की सद्दूराम मांडवी बता रहे है कि नक्सली उन्हें पीटने की योजना बना रहे थे। इसलिए वे 2018 में नारायणपुर आए थे। उन्होंने कि उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि वे अब किराए के मकान में रह रहे हैं। वे सरकार से आर्थिक मदद चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में कैथे (मां), इरपा (पिता), उनकी पत्नी (माने), छोटी बहन और उनके बच्चे रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने पुराने गांव नहीं जाना चाहते है। उन्हें खेती के लिए जमीन भी चाहिए।इसलिए वे सीजीनेट के साथियो से अनुरोध कर रहे है की अधिकारियों से बात करके माकन और जमीन दिलवाने में मदद करें। संपर्क व्यक्ति नंबर : 7879163838

Posted on: Feb 05, 2023. Tags: AND CG DISPLACED HOUSE LAND MOIST NARAYANPUR REGISTER VICTIM

पीड़ितों का रजिस्टर:जमीन और माकन दिलाने में मदद करें

ग्राम:कन्दाडी ,पंचायत: कोत्तूर मेट्टा,थाना:नारायणपुर,ब्लॉक: नारायनपुर,जिला:नारायणपुर,राज्य: छत्तीसगढ़ की शर्वन भागेल(पिता का नाम: मानसिंह भगेल) बता रहे है की उनके परिवार में उनके तीन छोटे भाई हैं, जिनमें से सभी की शादी हो चुकी है और उनके बच्चे भी हैं। उन्होंने कहा कि अब उनके माता, पिता, पत्नी और बच्चे रह रहे हैं। वे दो कमरे की झोपड़ी में रह रहे हैं। उसके पास राशन कार्ड है और कोई बस पास नहीं है। नक्सलियों ने उसके गांव में स्कूल ट्रांसपोर्ट बंद कर दिया। उसके पिता के पुलिस में होने के शक में नक्सलियों ने उसे कई बार पीटा। नक्सलियों ने उसके पिता को मारने की योजना बनाई थी, वे अपना गाँव कंडली छोड़कर नारायणपुर के पास आ गए।शरवन बघेल ने कहा कि अब उन्हें जमीन चाहिए। अब वे अपने पुराने गांव जाएंगे तो नक्सली मार डालेंगे, इसलिए नहीं जा सकते।इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे है की अधिकारियों से बात करके जमीन और माकन दिलाने में मदद करें। संपर्क नंबर: 9406801475———————————————————————————————————————-Village :Kandadi, Panchayat: Kottur Metta, Police Station:Narayanpur, Block:Narayanpur, District: Narayanpur, State: Chattisagarh, Sharvan Bhagel (father’s name: Mansingh Bhagel) of is telling that he has three younger brothers in his family, all of whom are married and have children. He said that now his mother, father, wife and children are living. They are living in a two room hut. He has a ration card and no bus pass. Naxalites stopped school transport in his village. Suspecting that his father was in the police, the Naxalites beat him several times. Naxalites had planned to kill his father, they left their village Kandli and came near Narayanpur. Sharvan Baghel said that now they want land. Now if he goes to his old village Naxalites will kill him, so he can’t go. That’s why he is requesting CGNET colleagues to talk to the authorities and help him get land and house. Contact number: 9406801475

Posted on: Feb 04, 2023. Tags: CG DISPLACED HOUSE LAND MOIST NARAYANPUR REGISTER VICTIM

पीड़ितों का रजिस्टर :जमीन दिलाने में मदद करें

ग्राम:इत्तावाड़ा , ग्राम पंचायत:अंदावाड़ा, ब्लॉक:ओरछा,थाना:ओरछा,

जिला:नारायणपुर,राज्य छत्तीसगढ़ की सोमारू जी ने कहा की वे 2017 नवंबर में गुदरी पारा(नारायणपुर) में रहने आये थे।22 दिसंबर 2017 को सोमारू जी ने समर्पण किया तो उन्हें पुलिस में नौकरी मिली,मुआवज़ा के तौर पर 10 हजार रुपये। उनके परिवार में पिता, बड़ी बहन, मां रहते हैं।अब वे गुदरी पारा (नारायणपुर)में रह रहे है। उन्होंने कहा कि उन्हें रहने के लिए घर या जमीन नहीं मिली।सोमारू ने कहा कि उसने जमीन के लिए कलेक्टर को आवेदन दिया था लेकिन जमीन नहीं मिली।इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे है की अधिकारियों से बात कर जमीन दिलाने में मदद करें।संपर्क व्यक्ति नंबर:7585157232———————————————————————————————————————-Village: Ittawada, Gram Panchayat: Andawada, Block: Orchha, Police Station: Orchha, Somaru ji of District: Narayanpur, State Chhattisgarh said that he had come to live in Gudri Para (Narayanpur) in November 2017. On December 22, 2017, Somaru ji surrendered and got a job in the police, Rs 10,000 as compensation. His family consists of father, elder sister, mother. Now he is living in Gudri Para (Narayanpur). He said that he did not get a house or land to live. Somaru said that he had applied for the land to the collector but did not get the land. So he is requesting the CGNET colleagues to help him get the land by talking to the authorities. Contact Person No:7585157232

Posted on: Feb 01, 2023. Tags: CG LAND NARAYANPUR ORCHHA SURRENDER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download