पीड़ितों का रजिस्टर :जमीन दिलाने में मदद करें

ग्राम:इत्तावाड़ा , ग्राम पंचायत:अंदावाड़ा, ब्लॉक:ओरछा,थाना:ओरछा,

जिला:नारायणपुर,राज्य छत्तीसगढ़ की सोमारू जी ने कहा की वे 2017 नवंबर में गुदरी पारा(नारायणपुर) में रहने आये थे।22 दिसंबर 2017 को सोमारू जी ने समर्पण किया तो उन्हें पुलिस में नौकरी मिली,मुआवज़ा के तौर पर 10 हजार रुपये। उनके परिवार में पिता, बड़ी बहन, मां रहते हैं।अब वे गुदरी पारा (नारायणपुर)में रह रहे है। उन्होंने कहा कि उन्हें रहने के लिए घर या जमीन नहीं मिली।सोमारू ने कहा कि उसने जमीन के लिए कलेक्टर को आवेदन दिया था लेकिन जमीन नहीं मिली।इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे है की अधिकारियों से बात कर जमीन दिलाने में मदद करें।संपर्क व्यक्ति नंबर:7585157232———————————————————————————————————————-Village: Ittawada, Gram Panchayat: Andawada, Block: Orchha, Police Station: Orchha, Somaru ji of District: Narayanpur, State Chhattisgarh said that he had come to live in Gudri Para (Narayanpur) in November 2017. On December 22, 2017, Somaru ji surrendered and got a job in the police, Rs 10,000 as compensation. His family consists of father, elder sister, mother. Now he is living in Gudri Para (Narayanpur). He said that he did not get a house or land to live. Somaru said that he had applied for the land to the collector but did not get the land. So he is requesting the CGNET colleagues to help him get the land by talking to the authorities. Contact Person No:7585157232

Posted on: Feb 01, 2023. Tags: CG LAND NARAYANPUR ORCHHA SURRENDER

पीड़ितों का रजिस्टर: जमीन का पट्टा चाहिये

ग्राम पंचायत तोयनार, ब्लाक+जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ से धनीराम सलाम पिता पुनऊराम सलाम बता रहे हैं कि उन्हें नक्सलियों ने पकड़ कर मारने के लिए ले कर गए थे फिर वे छुपकर भाग कर घर वापस आ गए । मार के डर से लोग अपनी जान बचाकर गांव छोड़कर नारायणपुर भागकर रहने के लिए आ गए। सरकार के तरफ से उन्हें आर्थिक सहायता 15000 मिला था। उन्हें सरकार से जमीन भी मिला हैं उनका पट्टा नहीं मिला है। और अभी पुराना गांव भी नहीं जा पा रहे हैं वहां अभी तक कैंप भी नहीं लगा है, अभी भी नक्सली का डर है। सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं सरकार से बात कर के पट्टा दिलाने में मदद करें।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9770938097.

Posted on: Feb 01, 2023. Tags: CG DISPLACED LAND MOAIST VICTIM NARAYANAPUR VICTIM RAJISTAR

पीड़ितों का रजिस्टर: सरकारी नौकरी और जमीन चाइए कृपया मदद करें

ग्राम: अलबेड़ा, ग्राम पंचायत: कुथुल, ब्लॉक: ओरछा, जिला: नारायणपुर, राज्य: छत्तीसगढ़ की संतोराम वरदा (पिता का नाम: जोगाराम वरदा) ने बताया है कि उनके चाचा और छोटे भाई को 2011 में नक्सलियों ने बुरी तरह पीटा था और उस गांव से उनको नक्सलाइयों ने निकल दिए।अब वह नारायणपुर के गुदरी पारा (शांतिनगर साइड) में रहते हैं। संतूराम ने कहा कि गुदरी पारा में कुछ लोगों को मुआवजे के तौर पर कुछ आर्थिक मदद मिली, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। उन्हें रिपोर्ट का पेपर बाद में मिला, इसलिए उन्हें कोई आर्थिक मदद नहीं मिली। संथुराम ने बताया कि नारायणपुर थाने में कई बार पुलिस को आवेदन देने पर भी उन्हें कोई आर्थिक मदद नहीं मिली। उनके परिवार में पांच लोग रहते हैं।
संथुराम ने 5वीं तक पढ़ाई की है। उसने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन भी किया है, लेकिन अभी तक नौकरी नहीं मिली है। उसने कहा कि वह अभी अपने गांव नहीं जा सकता, नक्सली डर पूरी तरह से निकल जाने के बाद वह अपने पुराने गांव जाएगा।

इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे हैं कि अधिकारियों से बात कर उनको आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी दिलाने में मदद करें। संपर्क व्यक्ति नंबर: 9406077166

Posted on: Jan 30, 2023. Tags: CG DISPLACED JOB KILLED LAND MOIST NARAYANPUR ORCHHA REGISTER VICTIM

पीड़ितो का रजिस्टर : जमीन एवम् घर चाहिए

ग्राम:इत्तावाड़ा , ग्राम पंचायत:अंदावाड़ा, ब्लॉक:ओरछा,थाना:ओरछा,

जिला:नारायणपुर,राज्य छत्तीसगढ़ की सोमारू जी ने कहा की वे 2017 नवंबर में गुदरी पारा(नारायणपुर) में रहने आये थे।22 दिसंबर 2017 को सोमारू जी ने समर्पण किया तो उन्हें पुलिस में नौकरी मिली,मुआवज़ा के तौर पर 10 हजार रुपये। उनके परिवार में पिता, बड़ी बहन, मां रहते हैं।अब वे गुदरी पारा (नारायणपुर)में रह रहे है। उन्होंने कहा कि उन्हें रहने के लिए घर या जमीन नहीं मिली।सोमारू ने कहा कि उसने जमीन के लिए कलेक्टर को आवेदन दिया था लेकिन जमीन नहीं मिली।इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे है की अधिकारियों से बात कर जमीन दिलाने में मदद करें।संपर्क व्यक्ति नंबर:7585157232———————————————————————————————————————-Village: Ittawada, Gram Panchayat: Andawada, Block: Orchha, Police Station: Orchha, Somaru ji of District: Narayanpur, State Chhattisgarh said that he had come to live in Gudri Para (Narayanpur) in November 2017. On December 22, 2017, Somaru ji surrendered and got a job in the police, Rs 10,000 as compensation. His family consists of father, elder sister, mother. Now he is living in Gudri Para (Narayanpur). He said that he did not get a house or land to live. Somaru said that he had applied for the land to the collector but did not get the land. So he is requesting the CGNET colleagues to help him get the land by talking to the authorities. Contact Person No:7585157232

Posted on: Jan 30, 2023. Tags: CG LAND NARAYANPUR ORCHHA SURRENDER

पट्टा नहीं होने के कारण अधिकारी खेती भूमि को ले रहे हैं-

-ग्राम-चिंताकुंटा, पंचायत-मल्लेलामडूगू, मंडल-अस्वापुरम, जिला-भद्रादी-कोत्तागुडेम (तेलंगाना) से पयाम जोगी बता रही हैं, 22 साल से रह रहे हैं, जमीन का पट्टा नहीं होने के कारण वन विभाग अधिकारी जमीन छीनकर वृक्षारोपण कर रहे हैं। वे जमीन पर निर्भर हैं लेकिन अब खेती नहीं सकते हैं, इसलिये निवासी सीजीनेट के श्रेताओ से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें। तहसीलदार नंबर: 9392919719.
संपर्क व्यक्ति नंबर:7382147056.—————————————————————————————————————-Payam Jogi from Village-Chintakunta, Panchayat-Mallela Madagu, Mandal-Aswapuram, District:Bhadradri-Kothagudem (Telangana) says, she is living since 22 years, due to lack of land patta, forest officials are snatching the land and planting trees . They are dependent on the land but cannot do farming now, so the residents are appealing to CGNET customers to talk to the authorities and help solve the problem. Tehsildar@9392919719. contact@7382147056.——————————————————————————————————————జిల్లా భద్రాది కొత్తగూడెం (తెలంగాణ) మండలం చింతకుంట, పంచాయతీ:మల్లెలమడుగు,మండలం:అశ్వాపురం గ్రామానికి చెందిన పాయం జోగి 22 ఏళ్లుగా జీవిస్తున్నారని, అటవీశాఖ అధికారులు భూమిని లాక్కొని మొక్కలు నాటుతున్నారు.తాము భూమిపై ఆధారపడి జీవిస్తున్నామని, ప్రస్తుతం వ్యవసాయం చేయలేమని, కాబట్టి అధికారులతో మాట్లాడి సమస్య పరిష్కారానికి సహకరించాలని నిర్వాసితులు సిజినెట్‌ సభ్యులకు విజ్ఞప్తి చేస్తున్నారు. తహసీల్దార్@9392919719. సంప్రదించండి@7382147056.

Posted on: Dec 04, 2022. Tags: ASWAPURAM BHADRADRI-KOTTAGUDEM BULTOO GONDI LAND PROBLEM RADIO TS VALASA

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download