30 सालों से सीसी रोड के लिए अधिकारीयों को आवेदन दिए पर अब तक कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं ...कृपया मदद करे
आज पोडियम नरेन्द्र जी ग्राम-देवय्या गुम्पू ,पंचायत-क्रिष्णसागर ,तहसील-बूर्गमपाड जिला-भद्रादी कोठगूडेम तेलंगाना से मडकम देवा बता रहे है की हमारे गाँव में सीसी रोड का समस्या है| हम यहां 30 सालों से रह रहे है| लेकिन अभी तक तेलंगाना सरकार रोड नहीं बना पाया है| हमारे गाँव में सीसी रोड के लिए कई बार अधिकारीयों के पास आवेदन दिया है| लेकिन अभी तक कोई सुनावाई नहीं हुआ है| इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर इस समस्या का निराकरण कराने में मदद करें| सरपंच@9989546904. (153956) MS
Posted on: Jan 19, 2021. Tags: ROAD PROBLEM
जमीन पट्टा के लिए अधिकारीयों कोई ध्यान नहीं...मदद की अपील करें-
ग्राम-चिंतकुंटा ,पंचायत-मोते ,तहसील-भुर्गमपाड ,जिला-भद्रादी कोठगूडम तेलंगाना से वेट्टी .लाक्स्मय्या बात कर रहे है|ये गाँव का जमीन पट्टा का समस्या है| 30 सालों से यहां रह रहे हैं| लेकिन अभी तक जमीन का पट्टा नहीं मिला हैं| गाँव लोगों बता रहे हैं,पानी नहीं,बिजली नहीं,रोड नहीं है|इस समस्या को अधिकारियों को पास काफ़ी बार आवेदन पत्र किया |लेकिन अभी तक कोई सुनावाई नहीं हैं|इसीलिये वे सीजीनेट साथियों से अपील कर रहे हैं|ये दिये गये नंबरों पर अधिकारीयों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें:@9849239765.संपर्क नंबर:@7893778321.(154073) MS
Posted on: Jan 19, 2021. Tags: PATTA PROBLEM
हमारें पारा में नाली नहीं बना है बरसात के दिनों में बहुत दिक्कत होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत- हलवा, (पटेल पारा) ब्लाक-दरभा, जिला बस्तर (छत्तीसगढ़) से सावित्री मंडावी बता रही है की उनके पारा का नाली का समस्या है रोड किनारे घर बरसात के दिनों में रोड का पानी घर के अंदर घुसता है बहुत ही दिक्कतों क सामना करना पड़ता है इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच की बोले है लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दे रहें है इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहें हैं कि दीए गए नंबरों पर बात करके नाली बनवाने में मदद करे: संपर्क@9302675185, सरपंच@9407669883, सचिव@9406109008, सीईओ@8959393222.(183644) GT
Posted on: Jan 16, 2021. Tags: WOMEN PROBLEM
हमारें गांव में सीसी रोड नही बना है लोगों को आने जानें में बहुत दिक्कत होती है...कृपया मदद कि अपील-
ग्राम पंचायत-चंद्रगिरी, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर, (छत्तीसगढ़) महादेव नाग बता रहें है कि उनके गांव के वार्ड क्रमांक 3 में सिसी रोड़ की बहुत समस्या है, बरसात के समय आने जाने में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वहा 32 घर का जनसंख्या है, इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत में आवेदन दिए हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहें हैं कि दीए गए नंबरों पर बात करके सिसी रोड़ बनवाने में मदद करें: संपर्क@9359455517, सरपंच@,6261170255, सीईओ@8959393222. (183579) GT
Posted on: Jan 16, 2021. Tags: ROD PROBLEM
हमारें गांव में पानी की बहुत समस्या है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-हलवा, (पटेलपारा) ब्लाक- दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सावित्री मांडवी बता रही है की उनके गांव के वार्ड क्रमांक 1 में हैंडपंप से लाल पानी निकलता है, आधा किलोमीटर दूर कुआं का पानी पीना पड़ रहा है, 15 घर कि बस्ती है, इसके लिए उन्होंने कलेक्टर के पास आवेदन कियें है परन्तु अभी तक नहीं बना है, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहे हैं कि दीए गए नंबरों से बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क@9302675185, सरपंच@9407669883, सचिव@9406109008, CEO@8959393222, कलेक्टर@8488956694.(183876) GT