हमारा राशन कार्ड नहीं बना है बताने पर भी ध्यान नहीं दे रहे है कृप्या मदद करे-
ग्राम-मुकाम, जिला-(जांजगीर चांपा) से रविन्द्र कुमार बता रहे है कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है,उन्हें रहने खाने पिने कि बहुत दिक्कत होता है| इसके लिए उन्होंने कई बार सरपंच को आवेदन किये पर ध्यान नहीं दे रहा है,इसलिए साथी सीजीनेट के श्रोताओ से मदद कि अपील कर रहे है कि दिया गया नंबर पर बात कर उनकी समस्या का समाधान कराने की मदद करे| संपर्क नंबर@ 7805021763 सरपंच@9755725144 सचिव@9340026871
Posted on: Jun 22, 2022. Tags: CARD CHAANPA JANJAGIR MUKAM PROBLEM RATION
राशनकार्ड नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-हलवा, लोहारपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सीताराम कश्यप बता रहे हैं उनका राशनकार्ड नहीं बना है, उनके माता-पिता के राशनकार्ड में नाम जुड़ा है| वे लोग नाम हटा कर दूसरा राशनकार्ड बनवाना चाहते हैं| कई बार आवेदन भी किये हैं लेकिन अभी तक नही हो पाया है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गये नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@6260208299, सीईओ@8959393222.
Posted on: Jun 18, 2022. Tags: BSTAR CG DARBHA PROBLEM RATION CARD
राशनकार्ड नहीं बनने के कारण बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम-पदरपारा, पंचायत-करका, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से जानकी जी बता रहे हैं उनका राशनकार्ड नहीं बना है, नहीं बनने के कारण उन्हें बहुत परेशानी होती है, मजदूरी कर के अपना बच्चों को खाना खिलाती है| बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ता है| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच के पास शिकायत किये थे लेकिन अभी तक नहीं बना है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए जगए नंबरों पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| सरपंच@9479231106, सचिव@9407929439, संपर्क नंबर फगनू@6300374353.
Posted on: Jun 11, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PROBLEM RATION CARD
मेरा राशनकार्ड बना था लेकिन 10 साल राशन नहीं मिल रहा है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-मूतनपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से लक्षमण कश्यप बता रहे हैं उनका राशनकार्ड बना था 10 साल से उनका नाम काट दिया गया| 4 परिवार है| कई बोले हैं सचिव सरपंच को लेकिन अभी तक उनका राशनकार्ड नहीं बना है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबर पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें| सरपंच@9479155483,संपर्क नंबर@9479151422.
Posted on: Jun 05, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM RATION CARD
राशनकार्ड नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-हलवा, लोहारपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सीताराम कश्यप बता रहे हैं उनका राशनकार्ड नहीं बना है, उनके माता-पिता के राशनकार्ड में नाम जुड़ा है| वे लोग नाम हटा कर दूसरा राशनकार्ड बनवाना चाहते हैं| कई बार आवेदन भी किये हैं लेकिन अभी तक नही हो पाया है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गये नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@6260208299, सीईओ@8959393222.