गांव में 50 घर की बस्ती है, वहां बिजली नहीं लगी है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-पातेगुडेमपाड, मंडल-मुलाकालापल्ली, जिला भद्राद्री कोठागुडम (तेलंगाना) से हरीश जी बता रहे हैं उनके गांव में 50 घर की बस्ती है, वहां बिजली नहीं लगी है, बिजली नहीं होने के कारण बहुत परिशानी होती है| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किये है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबर पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें| MPDO@9705921889, संपर्क नंबर@9346914973.

Posted on: Dec 02, 2022. Tags: BHADRADRI BULTOO KOTHAGUDEM LIGHT MULAKALAPALLI PROBLEM RADIO TG VALASA

बिजली नहीं होने के कारण रात के बाहर निकले से बहुत दिक्कत होती है, कृपया मदद करें-

माडकाम लोकेश ग्राम पंचायत कावड़गुला, मंडल अक्कारापेटा जिला भद्राद्री कोठागुडेम तेलंगाना से बता रहे हैं उनके गांव में बिजली की बहुत समस्या है। बिजली नहीं होने के कारण बहुत परेशानी होती है। रात के बाहर निकले से बहुत दिक्कत होती है। और महिलाओं को खाना बनाने के परेशानी होती है। बच्चों को पड़ने में दिक्कत होती है। गांव में 25 घर की बस्ती है। इसके लिए उन्होंने आवेदन दिए हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए अधिकारियों से बात कर के गांव में बिजली लगवाने में मदद करें। संपर्क नंबर@9392862841, MPDEO@9492245005, तहसीलदार@9392919720, फॉरेस्ट विभाग@9440810085.

Posted on: Nov 29, 2022. Tags: AKKARAPETA BHADRADRI BULTOO KOTHAGUDEM LIGHT PROBLEM RADIO TG VALASA

गांव में आने जाने में बहुत दिक्कत होती है, कृपया मदद करें-

ग्राम रामनकापेटा, पंचायत गुमड़पल्ली, मंडल अक्कारापेटा, जिला भद्राचलम तेलंगाना से राहुल जी बता रहे हैं उनके गांव में रोड की बहुत समस्या है। लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है। बरसात के दिनों में कीचड़ हो जाता है। गाड़ी नहीं चल पाती है। लगभग 3 किलोमीटर तक रोड नहीं बना है। इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को बोले हैं लेकिन आज तक नहीं बना है चुनाव के समय सचिव सरपंच ने गांव वालों को बोलते हैं रोड बनवा देंगे करके जब वोट मिल जाने के बाद कोई ध्यान नहीं देता है इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं दिए गए अधिकारियों के नंबर पर बात करके गांव में रोड बनवाने में मदद करें ताकि गांव के ग्रामीणों को आने जाने में सुविधा हो। तहसीलदार@93929197207, MPDEO@9492245005, संपर्क नंबर@7589062503, बिल्डिंग विभाग@9440818086.

Posted on: Nov 27, 2022. Tags: AKKARAPETA BHADRADRI BULTOO KOTHAGUDEM PROBLEM RADIO ROAD TG VALASA

हमारे गांव बिजली की बहुत समस्या है, कृपया मदद करें-

ग्राम धर्मानगर, पंचायत सीतारामपुरम, मंडल-मुलाकलापल्ली, जिला भद्राद्री कोठागुडेम तेलंगाना से शिधु जी बता रहे हैं उनके गांव में बिजली नहीं लगा हैं, 55 घर की बस्ती है। बिजली नहीं होने के कारण गांव में 3 लोग का मौत हो गया। अंधेरे में बाहर निकलने से साप बिच्छू काट देते है। और रात में बच्चों को पढ़ने में और खाने बनाने में दिक्कत होती है। इसके लिए उन्होंने आवेदन किए हैं लेकिन अभी तक बिजली नहीं लगी है। बिजली लगाने से फॉरेस्ट विभाग वाले माना करते हैं। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें। अधिक जानकारी के लिए फॉरेस्ट विभाग@9440810085, संपर्क नंबर:7389780028.

Posted on: Nov 27, 2022. Tags: BHADRADRI KOTHAGUDEM BULTOO LIGHT MULKALPALLI PROBLEM RADIO TG VALASA

बिजली नहीं होने के कारण ग्रामीण को बहुत परेशानी हो रही है, कृपया मदद करें-

ग्राम-सारालम्मगूडेम, पंचायत-बैकापेटा, मंडल-ताड़वाइ, जिला-मुलुगु, (तेलंगाना) से हरीश जी बता रहे हैं उनके गांव में बिजली कि बहुत समस्या है| लोगों को अंधरे में रहना पड़ता है, बारिश के काफी दिक्कत होती है, उन्होंने बिजली विभाग वालो को बोले तो उनलोग का कहना है कि एक जगह नहीं रहते हैं और जंगल में बसे हुए हैं इसलिए उनको बिजली नहीं दे रहे हैं इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद कि अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| सरपंच@7596965437, संपर्क@9441064137.

Posted on: Nov 27, 2022. Tags: BULTOO LIGHT MULUGU PROBLEM RADIO TADWAI TG VALASA

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download