पीड़ितो का रजिस्टर:छत्तीसगढ़ में जमीन न होने के कारण तेलंगाना जाना पड़ा-
ग्राम-केशवपुरम,ब्लॉक-मांगपेटा,जिला-मुलुगु (तेलंगाना) से मडावी पवन बता रहे है कि छत्तीसगढ़ में उनके परिवार के लिए जमीन न होने के कारण 2003 को छ;ग से दुसरे राज्य तेलंगाना चले गए है,20 साल से खेती कर रहे जमीन को तेलंगाना सरकार ने उनके जमीन पर पौधारोपण लगा रही है उन्हें अब खेती करने के लिए जमीन नहीं कुली मजदूरी करके अपना और परिवार का जीवन यापन चला रहे है | जमीन कब्जे के साथ-साथ महा के अनुसार वहां की सरकार उन्ही आदिवासियों से पैसे भी ले रही है
Posted on: Apr 19, 2022. Tags: . KESHVAPURAM MADAVU PAVAN MANGAPETA MAOIST MULUGU REGISTER TG VICTIM
पीड़ितो का रजिस्टर: 2005 सलवा जुडूम डर के कारण विस्थापित होकर तेलंगाना में बसे है...
ग्राम-मलकापल्ली,पंचायत-सरवाई,ब्लॉक-कंनैगुडेम,जिला-मुलुगु (तेलंगाना) से माडकम शांति बता रही है,की वे 2005 सलवा जुडूम डर के दौरान छत्तीसगढ़ से सीमावर्ती प्रदेश आंध्र और तेलंगाना में बसे है| आंध्र और तेलंगाना में विस्थापित होकर आज तक 17-18 साल हो रहा है|अपना और परिवार का जीवन यापन करने के लिए वे जंगल काटकर 4 एकड़ जमीन का खेती बनाये थे चार एकड़ जमीन से ही उनका परिवार चलता था| लेकिन अब तेलंगाना वन विभाग वाले ने दो साल से उनका जमीन कब्ज़ा करना शुरू कर दिया उनके घरों को थोड़ा जा रहा है साथ में महीने में एक-एक परिवार से पांच सौ रूपये पैसे लेते है,पैसे देने को विरोध करने से मार पिटाई और वहां से भगाने का धमकी देते है| 26 परिवार अब कुली मजदूरी कर अपना परिवार चला रहे है,अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है संपर्क नंबर@7382004963.
Posted on: Apr 03, 2022. Tags: KANNAIGUDEM MALKAPLLY MAOIST MULUGU REGISTER TG VICTIMS
पीड़ितो का रजिस्टर: 2005 सलवा जुडूम डर के कारण छत्तीसगढ़ से तेलंगाना आए
ग्राम-कालवापल्ली,पंचायत-कालवापल्ली,ब्लॉक-तडावाई,जिला-मुलुगु (तेलंगाना) से हेमला कोसा बता रहे है,कि वे 2005 सलवा जुडूम डर के कारण छत्तीसगढ़ से आंध्र और तेलंगाना पहुंचे है| आंध्र और तेलंगाना में अपना और परिवार का जीवन यापन करने के लिए जंगल काटकर 5 एकड़ खेती बनाये थे| तेलंगाना वनविभाग वाले ने उनका पूरा जमीन कब्ज़ा कर दिया है,अब उन गरीब परिवार वालो को जीने कि कोई रास्ता नहीं बचा है अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है संपर्क नंबर@8074684419
Posted on: Apr 03, 2022. Tags: KALWAL MOIST PALYY REGISTER TADAWAI MULUGU TELANGANA VICTIM
पीड़ितो का रजिस्टर; 2001 से छत्तीसगढ़ से तेलंगाना में विस्थापित है,वहां कि सरकार कोई मदद नहीं कर रही ह
ग्राम-एडसेटीपल्ली, पंचायत-आलवाल गणपुर, ब्लॉक-A2 नगाराम, जिला-मुलूगू (तेलंगाना) से मंडावी सतीश बता रहे है कि 2001-2002 के बिच वे छत्तीसगढ़ से तेलंगाना विस्थापित है, उन्हें आज तक तेलंगाना सरकार से कोई सुविधा नहीं मिल रहा है ग्रामीणों का कहना है,कि तेलंगाना सरकार दवरा उन आदिवासियों को जमीन पट्टा बनवा दिया जाये तो उन आदिवासियों के लिए मदद हो सकता है इसलिए साथी सीजीनेट श्रोताओ से अपील कर रहे हैं| अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते है, संपर्क नंबर@8978200704