फॉरिस्ट वाले वहां खेती करने से माना कर रहे हैं, कृपया मदद करें
ग्राम रामाराम, पंचायत तड़वाई, मंडल तड़वाई, जिला मुलुगु तेलंगाना से आयतू जी बता रहे हैं छत्तीसगढ़ से सलवा जुडूम के समय नक्सली के डर से वे लोग रामाराम तेलंगाना में आकर, जंगल में घर बना कर खेती कर के अपना जीवन यापन कर रहे हैं। वहां 25 साल से खेती कर रहे हैं। और फॉरिस्ट वाले वहां खेती करने से माना कर रहे हैं। पूरे आदीवासी परिवार के लोग है। और फॉरेस्ट विभाग वाले उन्हें परेशान कर रहे हैं ।
इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबर से बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें। कलेक्टर:7995088365, संपर्क नंबर;9190148858.