हमारे गाँव के हैण्डपम्प से खारा पानी निकलता है, पीने योग्य नहीं है, शिकायत करने पर सुनते नहीं है...
ग्राम-पातगंगाराम (वागोड्डू गुम्पू) पंचायत-जगन्नाथपुरम, ब्लाक-मुलकलपल्लि, जिला-भद्रादी कोत्तगूडेम (तेलंगाना) से लक्ष्मण बता रहे है कि उनके गाँव में पानी की बहुत समस्या है, गाँव में एक ही हैण्डपम्प है उसमे भी खारा पानी निकलता है, पीने योग्य पानी नहीं है, गाँव में 23 परिवार है,कई बार अधिकारियों के पास आवेदन दिए पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों पर बार कर पीने योग्य पानी की व्यवस्था करने में मदद करें :
संपर्क@7680879053, सरपंच@8948572275, MRO@7995571862,PO@9490957005. (170301) NM
Posted on: Jul 02, 2020. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM TELANGANA LAKSHMAN WATER PROBLEM
हमारें गाँव में बिजली नहीं है,रात के समय सोलर लाइट का उयपोग करते हैं, शिकायत करने पर सुनते नहीं...
ग्राम-कोमरमभीम नगरम पंचायत, ब्लाक-मुलकलपल्ली,जिला-भद्रादी कोत्तगूडेम (तेलंगाना) से मडकम मुकेश बता रहे है कि उनके गाँव में बिजली नहीं है,सोलर लाइट का उपयोग करते हैं,15 साल से यहाँ रह रहे हैं, इस विषय पर अधिकारियों के पास आवेदन किये 3-4 साल पहले अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ अधिकारीयो कहना है कि सर्वे नहीं हुआ इसलिए बिजली नहीं आया, इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियों से बात करके बिजली लगवाने का प्रयास करें : संपर्क@9701074428, सरपंच@9346779472, MRO@7995571862, PO@9490957005. (170295) NM
Posted on: Jul 02, 2020. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM TELANGANA ELECTRICITY PROBLEM MADAKAM MUKESH
लॉकडाउन के कारण काम नहीं कर पा रहे है, राशन नहीं है, कृपया मदद करें...
ग्राम-मामिलगूडेम, पंचायत-चापरालपल्ली, ब्लाक-बूरगंपॉड, जिला-कोत्तगूडेम (तेलंगाना) से पद्दम रामु कोया गोंडी में बता रहे है कि राशन की समस्या है लॉकडाउन के कारण काम नहीं कर पा रहे है, हर चीज के लिए दिक्कत हो रही है,कही भी नहीं जा सकते है,दो माह का राशन मिला, राशन के आलावा के दूसरा सामान तेल नमक मिर्च नहीं मिला अब राशन भी ख़तम हो गया है ये समस्या पहले भी रिकॉर्ड किये थे लेकिन समाधान नहीं हुआ इसलिए फिर मदद चाहते है कि राशन और तेल नमक मिर्च मिल जाए तो अच्छा होगा | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है : संपर्क@9963812749, MRO@9701346978. (170248) NM
Posted on: Jul 02, 2020. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM TELANGANA PADDAM RAMU RATION PROBLEM
हमारे गाँव में एक भी हैण्डपम्प नहीं है, तालाब का पानी लाकर पीते है, बोलने पर ध्यान नहीं देते है...
ग्राम-एर्रबोरु,पंचायत-बेंडलपाडु, ब्लाक-चंद्रुगोंडा, जिला-भद्रादी कोत्तगूडेम (तेलंगाना) से रव्वा रमेश बता रहे है कि उनके गाँव में पानी की समस्या है, गाँव में 50 परिवार रहते है | गाँव में एक भी हैण्डपम्प नहीं है तालाब से एक किलोमीटर दूर से पानी लाकर पीते है इस विषय पर सरपंच के पास कई बार आवेदन किये तो वो बोलते हैं हैण्डपम्प देंगें और MRO कार्यालय के पास आवेदन दिए लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं हुआ | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित नम्बरों में बात करके हैण्डपम्प लगवाने में मदद करें: संपर्क@7601059593, सरपंच@9705358997, MRO@7995571860, PO@9490957005. (170352) NM
Posted on: Jul 02, 2020. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM TELANGANA RAVVA RAMESH WATER PROBLEM
हमारे गाँव में बिजली की समस्या है,रात के समय दिक्कत होती है, शिकायत करने पर भी कोई सुनते नहीं है...
ग्राम-सिद्दारम, पंचायत-गंगाराम, ब्लाक-टेकुलपल्लि, जिला-भद्रादी कोत्तगूडेम (तेलंगाना) से महेश बता रहे है कि उनके गाँव में बिजली की समस्या है, उनके गाँव में 5 साल के पहले बिजली लगाने का आदेश आ गया है लेकिन अभी तक खंभे भी नहीं लगाए है खुद की जमीन नहीं है | इसलिए बिजली लगाना बंद हो गया,जमीन का मालिक हर साल घर की जगह के लिए पैसे ले रहा है, इसकी शिकायत करने पर कोई सुनते नहीं है इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियों से बात कर बिजली की समस्या हल करने में मदद करें : संपर्क@6301092486,सरपंच@9000428291,MRO@9701346975,PO@9490957005. (170302) NM