हमारे गांव में रोड नहीं बना है, लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ता है, कृपया
ग्राम पंचायत-जोलगी, वार्ड क्रमांक1 तहसील-भरतपुर, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से अमृतलाल यादव से बता रहे हैं उनके गांव में रोड की बहुत समस्या है| गांव के लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है| डोंगरी पारा से लेकर खालहे पारा तक लगभग 1 किलोमीटर तक रोड नहीं बना है| इसके लिए उन्हीने ग्राम सभा में आवेदन किये हैं लेकिन अभी तक रोड नहीं बना है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गये नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9977741285.
Posted on: Jul 03, 2022. Tags: BHARTPUR CG KOREA PROBLEM ROAD
सीसी रोड नहीं होने के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-केसापुर, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से विजय कुमार मंडावी बता रहे हैं उनके गांव में सीसी रोड की बहुत समस्या है| बरसात के लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है, बहुत कीचड़ हो जाता है| बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत कियें हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है| इसलिये साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि संबंधित नंबरों में बात करके सीसी रोड बनवाने में मदद करें:
संपर्क नंबर@8103312394, सरपंच@9479052167, सचिव@7828499714.
Posted on: Jul 02, 2022. Tags: BASTAR CC CG DARBHA PROBLEM ROAD
रोड नहीं होने के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्तत होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-मिचनार, गांजापारा, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से लक्षमण जी बता रहे हैं उनके गांव में रोड की बहुत समस्या है| बरसात के दिनों में लोगों को आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है| राउत पारा से लेकर गांजापारा तक रोड खराब है| आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है| वहां लगभग 32 घर की जनसंख्या है| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किये हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गयें नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| संपर्क@75887241962, सीईओ@8889251366, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Jul 01, 2022. Tags: BASTAR CG LOHANDIGUDA PROBLEM ROAD
बरसात के दिनों में आने जाने में बहुत समस्या होती है...कृपया मदद करें
ग्राम पंचायत-दामनाराज, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मंगलूराम नाग कि उनके गांव में सीसी रोड कि बहुत समस्या है, बरसात के दिनों में आने जाने में बहुत समस्या होती है| इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके सीसी रोड बनवाने में मदद करें: संपर्क@9098854997, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Jun 28, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM ROAD
रोड नहीं होने के कारण लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-प्रलमेटा, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से चन्द्र कुमार बता रहे हैं कि उनके गांव में सीसी रोड का बहुत समस्या है 10 घर का बस्ती है, बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत होता है इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच के पास शिकायत किए लेकिन अभी तक सीसी रोड नहीं बना है इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील कर रहें हैं दिए गये फ़ोन नंबरों में बात करके सीसी रोड़ बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9691578807, सरपंच@7587753963, सचिव@9404601672.