पीड़ितों का रजिस्टर: तेलंगाना सरकार ने सात एकड़ जमीन को कब्सा कर पौधारोपण लगाये है कृप्या मदद करे-
ग्राम-आंगुर गुडेम,पंचायत-कनैगुडेम, ब्लॉक-करकागुडेम, जिला भाद्रद्री कोतागुडेम (तेलंगाना) से शांति माडकाम बता रहे हैं छत्तीसगढ़ में उनके पास जमीन नहीं होने के कारण तेलंगाना में विस्थापित हुए है, तेलंगाना में विस्थापित के बाद 7 एकड़ जमीन था पर अभी फारेस्ट विभाग वाले ने 7 एकड़ जमीन को कब्सा कर पौधारोपण लगाये है,अब उन्हें जीने कि बहुत दिक्कत हो रहा है अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते है संपर्क नंबर@7893243170
Posted on: Jul 05, 2022. Tags: BHADRADRI DISPLACED VICTIM GONDI KOTHAGUDEM REGISTER TG VICTIMS
2005 सलवा जुडूम डर के कारण छत्तीसगढ़ से तेलगाना विस्थापित हुवे है,तेलंगाना सरकार कोई मदद नहीं कर रही
ग्राम-गोटीबोरू, पंचायत-तुमालसेर्वु, ब्लॉक-आश्वापुराम,जिला-भाद्रद्री कोतागुडेम (तेलंगाना) से पोडियम गंगी बता रहे हैं कि 2005 सलवा जुडूम डर के कारण छत्तीसगढ़ से तेलगाना विस्थापित हुए हैं, विस्थापित के बाद तेलंगाना में लगभग 7-8 एकड़ जमीन मिला था परन्तु वन विभाग वाले उनका जमीन कब्जा कर के पौधा रोपण किये हैं, उन आदिवासियों को जीने के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है| आधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते है,संपर्क नंबर@6304098630.
Posted on: Jul 05, 2022. Tags: AASHWAPURAM BHADRADRI DISPLACED VICTIM GONDI GOTUBORU KOTHAGUDEM REGISTER TG VICTIMS
बरसात के समय और समस्या बड़ जाता है... मदद करें। Valasa
ग्राम -गारलाबंदम, मंडल-लक्ष्मीदेवी पल्ली, जिला -भद्राद्रि कोत्तगुडेम (तेलंगान) से माडवी अडमइया बता रहे हैं| ये गांव में ८ परिवार रहते हैं २किलो मीटर तक सड़क नहीं बना हुआ है आने जाने में दिक्कत होती है बरसात के समय और समस्या बड़ जाता है| सीजी नेट श्रोताओं को सड़क बनाने में मदद के लिए अपिल कर रहे हैं दिए गए नंबरों पर बात करके मदद करें|सरपंच@8247605921,MRO@932919736, संपर्क @माड़वी अडमइया 7661872102
Posted on: Jun 20, 2022. Tags: BHADRADRI KOTHAGUDEM PROBLEM TELANGANA ROAD
पीड़ितो का रजिस्टर: 2005 सलवा जुडूम डर के कारण छत्तीसगढ़ में अपना गाँव घर छोड़ तेलंगाना चले गए है-
ग्राम-कोयागट्टू, ब्लॉक-पल्वांचा,जिला-भाद्रद्री कोतागुदेम (तेलंगाना) से मडकम लक्ष्मण बता रहे है ,कि वे 2005 सलवा जुडूम डर के कारण छत्तीसगढ़ में अपना गाँव घर छोड़ तेलंगाना चले गए है,तेलंगाना में 17 साल से खेती कर रहे जमीन को वहां कि सरकार कब्ज़ा कर पौधारोपण लगा रही है,और इन ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ वापस लौटने की धमकी दे रही है | लक्ष्मण का कहना है,अगर छ:ग वापस लौटे तो हमारे साथ फिर 2005 का अंजाम होने वाला है क्योंकि छत्तीसगढ़ में अभी भी हिंसा चल रही है | और वे कूली मजदूरी करके जीने वाले गरीब आदिवासी है,उन्हें छत्तीसगढ़ में कूली नहीं मिलती,हर साल कुली के लिए छ;ग सीमा पार कर आंध्र और तेलंगाना आना पड़ता है |और उनके बच्चे छोटे से तेलुगु भाषा सीखे है इसलिए वे छत्तीसगढ़ आने को तैयार नहीं अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते है,संपर्क नंबर@7337204323.
Posted on: Apr 19, 2022. Tags: BHADRADRI KOTHAGUDEM KOYAGATTU MADAKAM LAKSHMAN MAOIST PALVANCHA REGISTER T.G VICTIM
पीड़ितो का रजिस्टर:2005 सलवा जुडूम डर के कारण छत्तीसगढ़ से आंध्र और तेलगाना फरार हो गए है..
ग्राम-यार्रकुंता,ब्लॉक-पिनापका,जिला-भाद्रद्री कोतागुदेम (तेलंगाना) से संजू सुनाम बता रहे है कि वे 2005 सलवा जुडूम डर के कारण छत्तीसगढ़ से आंध्र और तेलगाना फरार हो गए है,तेलंगाना में 17-18 साल में कटा जमीन को वन विभाग वाले ने कब्ज़ा कर उनके जमीन में पौधरोपण कर रहे है, और ग्रामीण उसे रोकने कि कोशिश करने से लोगों के ऊपर मारपीट कर रहे है अधिक जानकारी के लिए इस नम्बर पर संपर्क कर सकते है संपर्क नंबर@6302999396.