राशनकार्ड नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-हलवा, लोहारपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सीताराम कश्यप बता रहे हैं उनका राशनकार्ड नहीं बना है, उनके माता-पिता के राशनकार्ड में नाम जुड़ा है| वे लोग नाम हटा कर दूसरा राशनकार्ड बनवाना चाहते हैं| कई बार आवेदन भी किये हैं लेकिन अभी तक नही हो पाया है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गये नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@6260208299, सीईओ@8959393222.
Posted on: May 07, 2022. Tags: BSTAR CG DARBHA PROBLEM RATION CARD
राशन कार्ड नहीं है, राशन की समस्या हो रही है, राशन दिलाने में मदद करें...
ग्राम पंचायत-बड़ेराउर, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से लखमी यादव बता रहे हैं उनका राशनकार्ड नहीं बना है, बाजार से खरीद कर खाते हैं, राशनकार्ड नही होने से कई समस्याएं बनी रहती है| इसलिए सीजीनेट सुनने साथियों से अपील कर रहें है दिए गये अधिकारीयों के फ़ोन नंबर पर बात कर राशनकार्ड बनवाने में मदद करें: अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7587295015, सीईओ@8889251366.
Posted on: Apr 26, 2022. Tags: BASTAR CG LOHANDIGUDA PROBLEM RATION CARD
हमारे राशन कार्ड से दो लोगों का नाम को हटा दिया गया है नाम जुड़ाने कि मदद करे-
ग्राम-पटेलपारा,ब्लॉक-बास्तानार,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से आनिल कुमार बता रहे उनका राशन कार्ड बना है लेकिन उस राशन कार्ड से दो लोगों का नाम हटा दिया गया है अब उन दोनों को कोई सरकारी राशि नहीं मिलता है,उनका कहना है कि सरपंच द्वार हटा दिया गया नामो को राशन कार्ड में जोड़ दिया जाये तो उन्हें भी सरकारी राशि मिलेगा अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है संपर्क नंबर@8773334550
Posted on: Mar 18, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CARD CG HH PATELPARA PROBLEM RATION
मेरे राशनकार्ड के लिए आवेदन देते देते थक गए हैं, लेकिन कोई अधिकारी ध्यान नहीं देते-
ग्राम पंचायत-कुम्हार साडरा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) सुक्कोपारा से कुमा कवासी बता रहे हैं उनका राशन कार्ड नहीं बना है, जिससे राशन नहीं मिलता और राशन कार्ड नहीं होने से किसी सरकारी योजना का लाभ भी नहीं मिलता, बनवाने के लिए उन्होंने दो महीना पहले लोक सुराज में भी आवेदन दिया, इसके अलावा कई जगह पर आवेदन दिया है, लेकिन अधिकारी अभी बनाने का नियम नही है बोलकर गुमराह करते हैं, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर अधिकारीयों से बात कर समस्या का हल करने में मदद करे:सरपंच@7697581341, सचिव@9479033485, संपर्क नंबर@6265910136.
Posted on: Mar 17, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG KAWASI KUMARAM KUMHARSADRA PROBLEM RATION CARD
मेरा राशन कार्ड नहीं बना है, जीवन यापन करने में दिक्कत होती है, बनवाने के लिये मदद करें...
ग्राम-नागलसर, पंचायत-कोलावाडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रानू बता रही है| उनका राशन कार्ड नहीं बना है| जिसके कारण उन्हें जीवन यापन करने में दिक्कत होती है| आर्थिक स्थिती अच्छी नहीं है| गरीब परिवार से हैं| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| कि दिये गये नंबरों पर बात कर राशन कार्ड बनवाने में मदद करें : सरपंच@7587460448, (मुख्य कार्यपालन अधिकारी) CEO@9425260013, कलेक्टर@07782222693, संपर्क नंबर@8839185174.