पीड़ितों का रजिस्टर: पुलिस का मुखबिरी समझकर नक्सलियों ने मौत के घाट उतारा-
ग्राम पंचायत-टेमरूगांव, पुजारी पारा, जिला-नारायणपुर, राज्य छत्तीसगढ़ से सनोती कवाडे साथ एक पीड़ित परिवार से गुजारी बता रही है की, उनके पति उपसरपंच थे।कुछ गलती नहीं किए थे| सचिव मे चुनाव लड़ने की कारण। उसे मारे, घर से लेकर नहीं गए, वह जब कोंडागांव से आ रहे थे। तब उसे पकड़े 7:00 बजे के आसपास उसे लेकर गए। खेत के तरफ गए थे| और 8:00 बजे से देखने गई और वहा नहीं मिले।और उससे पूछताछ भी किए|गुजारी घर में थी मारें है करके उसे नही पता था तीसरे दिन उन्हें पता चला। पुलिस लोग घर में आए थे। बताएं उन्हीं लोगों को लाश मिला।लाश को रखने के लिए, बेनूर में जगह नहीं दे रहे थे। दूसरे जगह मार कर यह ला देते हैं। बोल रहे थे| टेमरू गांव की एक ओर अलया गांव की एक थी उनके साथ ओर उसे दफनाने लगे और परिवार में 5 लोग हैं सरकार की ओर से 60,000 पैसा मिला|
Posted on: Feb 08, 2022. Tags: CG DISPLACED KILLED NARAYANPUR POLICE VICTIM VICTIMS REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर: प्रचार के दौरान बम से मृत्यु हो गई...
ग्राम पंचायत-चितालंका, जिला-दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) से तेजस्वी भीमा मंडावी, बता रहे हैं उनके पति श्री भीमा मंडावी जी दंतेवाड़ा के विधायक थे और घटना वाले दिन चुनाव प्रचार के लिए गाँव से बाहर गए हुए थे| रास्ते में नक्सलियों द्वारा बिछाया गया बम के शिकार हो गए और उनकी मृत्यु हो गई, इनके पति के साथ चार सुरक्षा कर्मी भी शाहिद हो गए थे| सरकार की और से इन्हे सहायता राशि के रूप में 5 लाख रुपये मिले थे| इनका आगे कहना है कि सरकार की और बच्चों को नौकरी दी जाए| कृपया इनकी मदद करें|
Posted on: Feb 08, 2022. Tags: CG DANTEWADA KILLED MAOIST VICTIM VICTIMS REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलीयों ने भाई को मुखबीर करते हैं समझकर मार दिया...
रामूराम नरेठी ग्राम-गुडरीपारा नारायणपुर,ब्लाक-ओरछा नारायणपुर, जिलाबस्तर (छत्तीसगढ़) से नक्सली की समस्या के विषय में बता रही हैं| रामुराम जी कहते है कि उसके चाचा के बेटे को नक्सलीयों ने मुखबिर समझकर मार दिया, और सब लोगों को धमकी दी थी|गाँव को छोड़कर हमने दुरे जगह आकर बस गए इसमे हमारे सारे फसल,खेत,मवेसी सब छूट गए| मै परिवार में एक ही कमाने वाली हूँ और मजदूरी करने बाहर जाना पड़ता है| कृपया समाधान करें|संपर्क @सीईओ @9490957735 कलेकटर@9425205669
Posted on: Feb 06, 2022. Tags: CG DISPLACED KILLED MAOIST VICTIM NARAYANAPUR ORACHHA VICTIMS REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर: आत्मसमर्पण के बाद नक्सलीयों ने परेशान करने लगे,
ग्राम पंचायत-करमरी, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से सेरम पिता-धनिराम बता रहे हैं कि वे नक्सल पीड़ित हैं| उनके पिताजी नक्सली संगठन में काम करते थे| उनके आत्मसमर्पण के बाद नक्सलीयों ने परेशान करने लगे| इस कारण उन्होंने अपने मूल गाँव को छोड़कर दूसरे जगह आकर बस गए| पीड़ितों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं में थोड़ी सी जमीन व राशन कार्ड के अलावा उनको कुछ नहीं मिला है| अब उनके पिताजी की मृत्यु हो चुकी है और घर में कमाने वाले नहीं हैं| उनकी मांग हैं कि परिवार के सदस्य को नौकरी दिया जाए| अधिक जानकारी के लिए| संपर्क नंबर@6267228867.
Posted on: Feb 03, 2022. Tags: CG DISPLACED KILLED MAOIST VICTIM NARAYANPUR VICTIMS REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर: सलवा जुडूम में बड़े भैया को क्सलीयों ने मार दियें, फिर वे डर से भगना पड़ा...
ग्राम-कासीकोरमा, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से सुपरम कुंजाम पिता पांडू बता रहे हैं, सलवा जुडूम में उनके भैया को नक्सलीयों ने मार दियें, और उन्हें सरकार ने कोई मदद नही किया| वे चाहतें हैं उनके परिवार में किसी को नौकरी मिलें, अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7648047307, CEO@9752463130, कलेक्टर@9977001253.