पीड़ितों का रजिस्टर: आर्थिक सहायता के लिए उन्होंने आवेदन दिया लेकिन अभी तक नहीं मिला है कृपया मदद
मनिता यादव, पिता सुखलाल यादव, ग्राम पंचायत दण्डवन, थाना बेनूर, जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ से बता रहे हैं नक्सलियों के मार के डर से अपनी जान बचाकर कर नारायणपुर में आकर रह रहे हैं सरकार की तरफ से उनको आर्थिक सहायता ₹3000 मिला था। 4 और भी आर्थिक सहायता के लिए उन्होंने आवेदन दिए हैं लेकिन अभी तक कोई आश्वासन नहीं दिया है इसलिए सीजन के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं सरकार से बात करके अधिक से अधिक दिलाने में मदद करें ताकि उन्हें घर चलाने के लिए सहयोग हो सके। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9450034234.
Posted on: Feb 04, 2023. Tags: BENUR CG DISPLACED MOAIST VICTIM NARAYANAPUR VICTIM RAJISTAR
पीडितों का रजिस्टर: आर्थिक सहायता की मदद करें
मोहन जूरी, पिता कोसूराम जूरी, ग्राम आकाबेड़ा (मेलनार) पंचायत कलमानार, ब्लाक कोहकामेटा, जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ से बता रहे हैं उनके परिवार को 2015 नक्सली लोग गांव से भगा दिए। फिर मार के डर से लोग अपनी जान बचाकर गांव छोड़कर नारायणपुर शांतिनगर।भागकर रहने के लिए आ गए। सरकार के तरफ से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिला है इसके लिए उन्होंने आवेदन दिए हैं लेकिन अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिला है इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं सरकार से बात करके आर्थिक सहायता दिलाने में मदद करें अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@
Posted on: Feb 04, 2023. Tags: CG DISPLACED KOHAKAMETA MOAIST VICTIM NARAYANAPUR VICTIM RAJISTAR
पीड़िता का रजिस्टर: आर्थिक सहायता दिलाने में मदद करें
कुलेराम गोटा, पिता कैसाराम गोटा, ग्राम अरवेल, पंचायत जाटलुर, ब्लाक ओरछा, जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ से बता रहे हैं 2011 में नक्सलियों के मार के डर से अपना गांव छोड़कर नारायणपुर गुडरीपारा में आकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। सरकार के तरफ से उन्हें कोई भी आर्थिक सहायता नहीं मिला है ना ही कोई आश्वासन दिए हैं। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि सरकार से बात करके आर्थिक सहायता दिलाने में मदद करें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर 6266803873.
Posted on: Feb 04, 2023. Tags: CGVICTIM RAJISTAR DISPLACED JOP MOAIST VICTIM NARAYANAPUR ORCHHA
पीड़ितों का रजिस्टर: घर दिलाने में मदद करें..
दुग्गाराम वडडे, पिता कोला वडडे, ग्राम पंचायत जाटलूर, थाना+ब्लाक ओरछा, जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ से बता रहे हैं 2010 में नक्सलियों ने उनके परिवार को गांव से भगा दिए। फिर भी लोग नक्सलियों के मार के डर से अपना जान बचा कर नारायणपुर में आ गए। और अपना जीवन यापन कर रहे हैं सरकार के तरफ से आर्थिक सहायता उन्हें ₹30000 मिला था। उनको सरकार की तरफ से घर नहीं मिला है घर के लिए आवेदन दिए हैं लेकिन अभी तक नहीं मिला है इसलिए सीजिनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबर पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7974983752
Posted on: Feb 04, 2023. Tags: CG DISPLACED HOUSE MOAIST VICTIM NARAYANAPUR ORCHHA VICTIM RAJISTAR
पीडितों का रजिस्टर: सरकार से योजना का लाभ दिलाने में मदद करें
ग्राम पंचायत तोयनार, ब्लाक बीजापुर, जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ से नरेश पिता स्वर्ग बंजा कोरसा बता रहे हैं 2006 में उनके पिता जी को नक्सलियों ने मार दिए। घटना के बाद उन्हें सरकार के तरफ से कोई भी आर्थिक सहायता नहीं मिला है। इसके लिए उन्होंने आवेदन दिए हैं लेकिन अभी तक कोई आश्वासन नहीं दिया। उनका कहना हैं की जो भी योजना हैं नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए वह सबको मिलना चाहिए। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं सरकार से बात कर के जो योजना मिलना चाहिए उसे दिलाने में मदद करें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@