On Adivasi Day we should take pledge to work for Adivasi culture and religion...

Payal Padda is calling from Amarpur in Dindori district of Madhya Pradesh and telling us about 9th August World Adivasi Day of A day for Indigenous people. She says it is a very special day. Like we celebrate our independence on Independence day similarly 9th August is the day to celebrate martyrdom of Adivasi leaders and a time to think about our culture, religion and traditions. She urges all to take pledge to work for Adivasi culture, religion and tradition on this very special day while celebrating it. Payal@9179845283

Posted on: Aug 09, 2016. Tags: PAYAL PADDA SONG VICTIMS REGISTER

मैं एक नारी की आवाज़ हूं...! मैं ही जननी हूं...! मैं ही सृजन हूं...!

पायल पद्दा, इन्दिरा गाँधी ट्राइबल यूनिवर्सिटी में एम.ए. प्रथम वर्ष की समाजशास्त्र की छात्रा हैं. महिला सशक्तीकरण पर एक कविता प्रस्तुत कर रही हैं:
मैं एक नारी की आवाज़ हूं...! मैं ही जननी हूं...! मैं ही सृजन हूं...!
मैंने ही समाज का निर्माण किया है, मैं ही समाज को दिशा देती हूं
मैं ही साधु बनाती हूं ! और मैं ही लोगों को मधुशाला ले जाती हूं
कभी मैंने माँ बनकर सृजन किया, कभी बहन बनकर स्नेह दिया
कभी पत्नी बनकर प्यार किया, और कभी बेटी बनकर खुशियां बरसाई
तो कभी बहू बनकर दो दुनिया सजाई....!
फिर क्यों किया जाता है, मुझ पर अत्याचार ?
क्यों वंचित किया जाता है, मुझे उन सभी अधिकारों से ?
क्यों मुझे जन्म लेने से पहले मार दिया जाता है ?
क्यों मुझे पढ़ने नहीं दिया जाता ?
आगे बढ़ने नही दिया जाता ?
मैं भी आगे बढ़ना चाहती हूँ !
मैं ही एनी बेसेन्ट, मदर टेरेसा, प्रतिभा पाटिल
इन्दिरा, कल्पना की उड़ान हूं
मैंने ही इतिहास रचा है, मैं ग्रंथों की वाणी सरस्वती हूं
मैं ही दुर्गा, लक्ष्मी, झाँसी की रानी
और मैरीकॉम की कहानी हूं...!
मैं हूं मर्दानी ! एक पल में संसार बसाए
एक पल में संसार जलाए....!
कभी धूप-कभी छाँव, कभी बर्फ-कभी अंगार
लड़कियां..! पहला-पहला प्यार
इन्हीं से है दुनिया गुलजार
मैं ही सृष्टि, ब्रम्हणी, आदिशक्ति, जनक जननी हूं
मत नकारो मुझे, मैं हूं...!

Posted on: Nov 28, 2014. Tags: Payal Padda SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download