पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलियों के डर से गांव छोड़कर आना पड़ा|

धनसिंग गोटा, ग्राम-मालगाँव छिङपारा, ब्लाक-कांकेर, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से अपनी आपबीती सुना रहे हैं| इनका कहना है की नक्सलियों के डर से गाँव छोड़ दिया था|इनके गाँव के लोगों को नक्सली मार रहे थे| इनके गाँव वालों को नक्सलियों ने मारने की धमकी दी गई थी इस डर से गाँव के लोगों ने घर छोड़कर कांकेर मालगांव आकार बस गए| पीड़ितों को मिलने वाली सुविधा में इन्हे अब तक कुछ नहीं मिल पाया है| इनकी सरकार से मांग है की बुनियादी सुविधाओं के साथ जमीन व नौकरी की जरूरत है| कृपया सुविधाओं को दिलाने में इनकी मदद करें| संपर्क नंबर@8319637101.

Posted on: Jan 29, 2022. Tags: BASTRA CG DHANSING DISPLACED KANKER MAOIST VICTIM UTTR VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में सीसी रोड की समस्या है, लोगों को आने जाने में बहुत समस्या होती है, कृपया मदद करें...

ग्राम-बीजाकसा,पंचायत-रतेंगा,ब्लाक-बास्तानार,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से धनसिंह कश्यप बता रहे हैं उनके गांव में सीसी रोड की बहुत समस्या वहां के लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती हैं| वहा गाड़ी भी नही चल पाती है| बीमारी होने से मरीजों को हॉस्पिटल नही ले जा पाते है| जो की सीसी रोड़ बनवाने के लिए उन्होनें सचिव सरपंच के आप शिकायत किये है, लेकिन अभी तक कोई कारवाही नहीं हुईं | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके सीसी रोड बनवाने में मदद करें: कलेक्टर@8458956694, संपर्क नंबर@9430313721.

Posted on: Aug 14, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG DHANSINGH KASHYAP PROBLEM ROAD

पीड़ितों का रजिस्टर: कक्षा 10 वी में पढ़ाई करने वाली लड़की को नक्सल गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

ग्राम-पचांगी, तहसील-दुर्गकोंदल, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से धनसिंह कोमरा बता रहे हैं कि 2008 कि बात हैं मेरी बहन जिसकी उम्र तब 17 वर्ष थी, वह मौसा जी के घर में रह कर पढ़ाई कर रही थी, वह कक्षा 10 वी में थी| एक दिन सुबह दुकान से वापस घर आने के रास्ते में बी.एस.एफ. के सैनिक उसे अपने साथ ले गये| उन पर नक्सल गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया, उन्हें एक साल राजनंदगांव जेल में रखा गया| जेल से छूटने के बाद वह स्कूल नहीं गयी, उसे डर था सब उसका मजाक उडाएँगे| वो पढ़ना चाहती थी, एक साल की जेल और दो साल पेशी में उसने बहुत कुछ खोया, इस पुरे मामले में उनके 50 हजार रुपये खर्च हुए| घर मे पैसे नही थे, उधर लेकर मुकदमा लड़ना पड़ा|
सम्पर्क नम्बर @9425292387(185491)RM

Posted on: Feb 25, 2021. Tags: CG DHANSINGH KOMRA DURGUKONDAL KANKER VICTIM REGISTER

जोहर जोहर बुढा देव...गोटुल गोंडी गीत-

ग्राम-परसापानी, विकासखण्ड-नगरी, जिला-धमतरी (छत्तीसगढ़) से धनसिंह गोटा गोंडी सामुदाय का एक पारंपरिक गीत सुना रहे हैं:
ओ हो, ओ हो, ओ हो, ओ हो-
अ, अ , अ, अ-
लला लला, लला लला, लला-
हाय रेला, रेला, रेला-
रे रे लोयो रे रेला-रे रेला रे रे लोयो रे रेला... (AR)

Posted on: Jun 22, 2020. Tags: CG DHAMTARI DHANSINGH GOTA GONDI SONG

यह धरती का नाम गोंडवाना है- जागो रे कोया समाज...गोंडवाना गीत

ग्राम-नयेगवा, पंचायत-नन्दरा, विकासखंड-मवई, जिला-मंडला (म.प्र.) से धनसिंह परते एक गोंडवाना गीत सुना रहा हैं:
यह धरती का नाम गोंडवाना है-
जागो रे कोया समाज-
अरे ये कोई जातिवाचक नही है-
एला जानो रे भैया आज-
माटी ले उपजत हे खावत हे दाना-
माटी के हँड़िया बनावत हे खाना – माटी हे ओढ़ना अव माटी हे बिछौना-
मरे म चोला ल माटी में गड़ाना...

Posted on: Oct 22, 2016. Tags: DHANSINGH PARTE SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download