पीडितों का रजिस्टर: गोपनीय सैनिक नौकरी से बिना वजह का निकाला गया....
श्री रामलाल सोडी जी ,ग्राम पंचायत रेंगागोंदी, ब्लाक मर्दापाल, जिला कोंडागांव छत्तीसगढ़ से बता रहे हैं उन्होंने गोपनीय सैनिक में 9 साल तक नौकरी किए। फिर बेवजह का उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। नौकरी से निकल जाने के कारण घर चलाने में बहुत परेशानी हो रही है। अभी कोंडागांव में रहते हैं नक्सली के मार के कारण गांव नहीं जा रहे हैं अभी भी नक्सलियों का डर बना हुआ है। नौकरी के लिए उन्होंने अधिकारियों से बात किए लेकिन उनका बात कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। गोपनीय सैनिक में नौकरी करने से गांव में नहीं जा पा रहे हैं। नक्सली लोग मारने की धमकी देते हैं। गांव में उनका जमीन है उनके माता पिता लोग खेती करते हैं। वे शहर में ही कूली मजदूरी कर के अपना जीवन यापन करते हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9770084248.
Posted on: Jan 24, 2023. Tags: CG DISPLACED KONDAGANV MAOIST VICTIM MARDAPAL VICTIMS REGISTER
पीड़ितो का रजिस्टर: 2005 सलवा जुडूम के डर कारण छत्तीसगढ़ से तेलंगाना में विस्थापित है,तेलंगाना सरकार
ग्राम-ओटेसेरुवु, पंचायत-रिंगरेड्डीपल्ली, ब्लॉक-मुल्कलपल्ली, जिला-भद्राद्रि कोतागुडेम (तेलंगाना)से मडावी सुरेश बता रहे है 2005 सलवा जुडूम के डर कारण छत्तीसगढ़ से तेलंगाना में विस्थापित है, तेलंगाना सरकार ने उनके गाँव के लिए कोई सुविधा नहीं दे रही है और उनके जमीन को कब्सा कर पौधारोपण लगाये है, वहां के ग्रामीणों को जीने कि बहुत दिक्कत हो रहा है,ग्रामीणों का कहना है कि तेलंगाना सरकार द्वारा जमीन पट्टा बनवा दिया जाये तो उनके लिए मदद हो सकता है अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है|संपर्क नंबर@6305730247.
Posted on: Aug 07, 2022. Tags: BHADRADRI DISPLACED GONDI IDP KOTHAGUDEM MULKALPALLI POLICE VICTIM TG VICTIMS REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर: भाई की नौकरी अनुकंपा के रूप में इनके परिवार को मिला...
भानुप्रतापपुर, जिला-कांकेर बस्तर (छत्तीसगढ़) से लता उसेंडी जी बता रहे हैं इनके मूल गाँव में नक्सलियों ने इनके पिताजी को और भाई पुलिस में थे उनको भी मार दिया|इस कारण इन्होंने गाँव को छोड़कर भानुप्रतापपुर 2004 से आकर बस गये हैं|इनके घर में सहायता राशि के रूप में एक लाख रुपये एवं नौकरी मिली है|इनकी मांग है कि इनके भाई भी पुलिस में थे इनकी नौकरी अनुकंपा के रूप में इनके परिवार को मिल जाए| संपर्क नंबर पीड़ित@9406301465.
Posted on: Jul 17, 2022. Tags: BASTAR CG DISPLACED KANKER MAOIST VICTIM UTTAR VICTIMS REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर: उर्मिला के पति को नक्सली लोग मार दिए, पति नहीं होने के कारण बहुत परेशानी हो रही
ग्राम पंचायत-सुलंगी, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से उर्मिला उसेंडी पिता पनकू नरेटी बता रहे हैं उर्मिला के पति को नक्सली लोग मार दिए उनके तिन बचे हैं, उनके खत्म होने के बाद उनको बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ा| और उनको सरकार के तरफ से कोई सहयोग राशी नहीं मिल रहता कई बार उन्होंने शिकायत किया तो सरकार के तरफ से आठ लाख मिला| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@62640305214.
Posted on: Jul 17, 2022. Tags: BASTAR CG KANKER MAOIST VICTIM UTTAR VICTIMS REGISTER
पीड़ितो का रजिस्टर: 2005 सलवा जुडूम के डर के कारण छत्तीसगढ़ से तेलंगाना में विस्थापित हुए है-
ग्राम पंचायत-मल्लाराम,ब्लॉक-पिनपका,जिला-भद्राद्रि कोतागुडेम (तेलंगाना) से कुजाम लालू बता रहे है,कि 2005 सलवा जुडूम के डर के कारण छत्तीसगढ़ से तेलंगाना में विस्थापित हुए है,तेलंगाना सरकार कि और से दो एकड़ जमीन मिला है पर उस जमीन का पट्टा बनने को तेलंगाना सरकार मना कर रही है| इसलिए साथी सीजीनेट के श्रोताओ से मदद कि अपील कर रहे है,अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते है|संपर्क नंबर@9340743796.