पीड़ितो का रजिस्टर: 2005 सलवा जुडूम के डर के कारण छत्तीसगढ़ से तेलंगाना में विस्थापित हुए है-

ग्राम पंचायत-मल्लाराम,ब्लॉक-पिनपका,जिला-भद्राद्रि कोतागुडेम (तेलंगाना) से कुजाम लालू बता रहे है,कि 2005 सलवा जुडूम के डर के कारण छत्तीसगढ़ से तेलंगाना में विस्थापित हुए है,तेलंगाना सरकार कि और से दो एकड़ जमीन मिला है पर उस जमीन का पट्टा बनने को तेलंगाना सरकार मना कर रही है| इसलिए साथी सीजीनेट के श्रोताओ से मदद कि अपील कर रहे है,अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते है|संपर्क नंबर@9340743796.

Posted on: Jul 13, 2022. Tags: DISPLACED VICTIM GONDIVICTIMS IDP KOTHAGUDEM PINAPAKA BHADRADRI REGISTER TG

पीड़ितों का रजिस्टर: तेलंगाना सरकार ने सात एकड़ जमीन को कब्सा कर पौधारोपण लगाये है कृप्या मदद करे-

ग्राम-आंगुर गुडेम,पंचायत-कनैगुडेम, ब्लॉक-करकागुडेम, जिला भाद्रद्री कोतागुडेम (तेलंगाना) से शांति माडकाम बता रहे हैं छत्तीसगढ़ में उनके पास जमीन नहीं होने के कारण तेलंगाना में विस्थापित हुए है, तेलंगाना में विस्थापित के बाद 7 एकड़ जमीन था पर अभी फारेस्ट विभाग वाले ने 7 एकड़ जमीन को कब्सा कर पौधारोपण लगाये है,अब उन्हें जीने कि बहुत दिक्कत हो रहा है अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते है संपर्क नंबर@7893243170

Posted on: Jul 05, 2022. Tags: BHADRADRI DISPLACED VICTIM GONDI KOTHAGUDEM REGISTER TG VICTIMS

2005 सलवा जुडूम डर के कारण छत्तीसगढ़ से तेलगाना विस्थापित हुवे है,तेलंगाना सरकार कोई मदद नहीं कर रही

ग्राम-गोटीबोरू, पंचायत-तुमालसेर्वु, ब्लॉक-आश्वापुराम,जिला-भाद्रद्री कोतागुडेम (तेलंगाना) से पोडियम गंगी बता रहे हैं कि 2005 सलवा जुडूम डर के कारण छत्तीसगढ़ से तेलगाना विस्थापित हुए हैं, विस्थापित के बाद तेलंगाना में लगभग 7-8 एकड़ जमीन मिला था परन्तु वन विभाग वाले उनका जमीन कब्जा कर के पौधा रोपण किये हैं, उन आदिवासियों को जीने के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है| आधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते है,संपर्क नंबर@6304098630.

Posted on: Jul 05, 2022. Tags: AASHWAPURAM BHADRADRI DISPLACED VICTIM GONDI GOTUBORU KOTHAGUDEM REGISTER TG VICTIMS

पीडितो का रजिस्टर: मओवादियो ने परेशान करने के कारण 2013 को गाँव छोड़कर आये हैं...

ग्राम-आलबेडा ,जिला-नारायणपुर-(छत्तीसगढ़) से संतुराम वर्दा पिता दुग्गा वर्दा बता रहे हैं की मओवादियो ने परेशान करने के कारण अपना गाँव छोड़कर आये हैं| उन्हें गाँव में रहते वक्त में मार्किट या कई शहर जाने नहीं देते थे| पुलिस के संपर्क में रहते हो बताकर जनता के सामने मीटिंग बैठना और मारपीट करना गलिया देना करते थे | उन्होंने अपना जान बचाने के लिए 2013 को गाँव छोड़ आये हैं |नारायणपुर शांति नगर में रहा रहे हैं उनका एफ.आई.आर.दर्ज होने के बाद उन्हें सरकारी के माद्यम से 30,000 हजार रुपया मिला हैं आधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते हैं | संपर्क नंबर@9406077166.

Posted on: Jun 27, 2022. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANPUR VICTIMS REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर:पुलिस मुखबिरी काम करते हैं बताकर गाँव से भगा दिए हैं...

ग्राम-कानरगाँव,जिला नारायणपुर (छतीसगढ़) से आनेक कोरम पिता गंगा राम कोरम बता रहे हैं | गाँव में माओवादियों ने परेशान करने के करण अपना गाँव छोड़कर आये हैं| उन लोग गाँव में खेती काम करते थे लेकिन मओवादियो ने उन्हें पुलिस का मुखबिरी काम करते हैं |बताकर गाँव से भगा दिए हैं,आपने घर परिवार के साथ 2015 से नारायणपुर शांतिनगर में रहते हैं,उन्हें सरकारी से कुछ सुविधा नहीं मिला हैं,रहने के लिए एक छोटा सा घर हैं उसी घर में सब परिवार के लोग मिलकर रहते हैं |उनका कहना हैं की सरकारी से रहने के लिए घर मिले तो ठीक रहता आधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते हैं|संपर्क नंबर@7587859682

Posted on: Jun 21, 2022. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANPUR VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download