पीड़ितो का रजिस्टर: 2005 सलवा जुडूम के डर कारण छत्तीसगढ़ से तेलंगाना में विस्थापित है,तेलंगाना सरकार

ग्राम-ओटेसेरुवु, पंचायत-रिंगरेड्डीपल्ली, ब्लॉक-मुल्कलपल्ली, जिला-भद्राद्रि कोतागुडेम (तेलंगाना)से मडावी सुरेश बता रहे है 2005 सलवा जुडूम के डर कारण छत्तीसगढ़ से तेलंगाना में विस्थापित है, तेलंगाना सरकार ने उनके गाँव के लिए कोई सुविधा नहीं दे रही है और उनके जमीन को कब्सा कर पौधारोपण लगाये है, वहां के ग्रामीणों को जीने कि बहुत दिक्कत हो रहा है,ग्रामीणों का कहना है कि तेलंगाना सरकार द्वारा जमीन पट्टा बनवा दिया जाये तो उनके लिए मदद हो सकता है अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है|संपर्क नंबर@6305730247.

Posted on: Aug 07, 2022. Tags: BHADRADRI DISPLACED GONDI IDP KOTHAGUDEM MULKALPALLI POLICE VICTIM TG VICTIMS REGISTER

पीड़ितो का रजिस्टर: 2005 सलवा जुडूम के डर के कारण छत्तीसगढ़ से तेलंगाना में विस्थापित हुए है-

ग्राम पंचायत-मल्लाराम,ब्लॉक-पिनपका,जिला-भद्राद्रि कोतागुडेम (तेलंगाना) से कुजाम लालू बता रहे है,कि 2005 सलवा जुडूम के डर के कारण छत्तीसगढ़ से तेलंगाना में विस्थापित हुए है,तेलंगाना सरकार कि और से दो एकड़ जमीन मिला है पर उस जमीन का पट्टा बनने को तेलंगाना सरकार मना कर रही है| इसलिए साथी सीजीनेट के श्रोताओ से मदद कि अपील कर रहे है,अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते है|संपर्क नंबर@9340743796.

Posted on: Jul 13, 2022. Tags: DISPLACED VICTIM GONDIVICTIMS IDP KOTHAGUDEM PINAPAKA BHADRADRI REGISTER TG

पीड़ितो का रजिस्टर: 2005 सलवा जुडूम डर के कारण छत्तीसगढ़ से तेलंगाना में विस्थापित है

ग्राम-मोते, ब्लॉक-भुर्गुमपाड,जिला-भद्राद्रि कोतागुडेम (तेलंगाना) से पोडियम पवन बता रहे है कि 2005 सलवा जुडूम डर के कारण छत्तीसगढ़ से तेलंगाना में विस्थापित है, तेलंगाना सरकार ने उनके गाँव के लिए कोई मदद नहीं कर रही है ग्रामीणों का कहना है कि तेलंगाना सरकार द्वारा बिजली रोड आंगनबाडी पानी कि सुविधा दिला दिया जाये तो उन आदिवासियों के लिए मदद हो सकता है, इसलिए ग्रामीण सीजीनेट के श्रोताओ से मदद कि अपील कर रहे है, अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करे| संपर्क नंबर@7729954810.

Posted on: Jul 12, 2022. Tags: BURGAMPAD BHADRADRI GONDI IDP KOTHAGUDEM TG REGISTER VICTIMS VICTIMS

पीड़ितों का रजिस्टर: छत्तीसगढ़ से तेलंगाना में विस्थापित हो कर चार साल से अधिक हो रहा है जमीन पट्टा

ग्राम-चेटपॉट,ब्लॉक-माँगापेंटा, जिला-भद्राद्रि कोतागुडेम (तेलंगाना) से श्यामला सलमान बता रहे है,कि छत्तीसगढ़ से तेलंगाना में विस्थापित हो कर चार साल से अधिक हो रहा है| तेलंगाना सरकार कि और से दो-तीन एकड़ जमीन मिला था पर उस जमीन का पट्टा नहीं बनने के कारण वहां के फारेस्ट विभाग के लोग उनका जमीन को कब्सा कर लिया और पट्टा बनेगा बताकर हर घर में एक-एक हजार रूपये लिए पर आज तक पट्टा नहीं बना आदिवासी ग्रामीणों का कहना है कि तेलगाना सरकार कि और से जमीन पट्टा कि मदद कर दिया जाये तो उन आदिवसियों के लिए नई जिंदगी बन सकता है,अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते है, संपर्क नंबर@6300928946.

Posted on: Jul 09, 2022. Tags: BHADRADRI DISPLACED GONDI IDP KOTHAGUDEM MANGAPENTA POLICE REGISTER TG VICTIM VICTIMS

पीड़ितों का रजिस्टर: 15 साल से खेती कर रहे हैं, कल फारेस्ट वालें ने पौधारोपण के लिए आये थे...

ग्राम,पंचायत-मल्लाराम,ब्लाक-किन्नेरसानी,जिला-भद्राद्रि कोत्तगूडेम (तेलंगाना) से मडिवी गणेश जी बात कर रहे हैं पंचायत-दामाराम, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) से सलवा जुडूम संगठन से पहले आये थे, 15 साल से खेती का काम करते आ रहे हैं| गाँव में कल फारेस्ट अधिकारीयों ने पौधा लगाने के लिए आये थे| जीने के लिए गांव वालों के पास कुछ आधार नहीं है| पुरानें अधकारियों ने 20 एकड़ जमीन छिनकर पौधा लगाया था| पुराने अधिकारीयों ने 5 एकड़ जमीन दिए थे खेती करने के लिए| वर्तमान में नया अधिकारी फिर से 5 एकड़ को छिनकर पौधा लगाने की कोशिश कर रहे हैं| ग्रामीणों का कहना है, की जमीन व पट्टा मिलना चाहियें| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7671909745.

Posted on: Mar 15, 2022. Tags: BHADRADRI DISPLACED FOREST VICTIM IDP KINNERASANI KOTHAGUDEM TG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download