पीड़ितों का रजिस्टर: छत्तीसगढ़ से तेलंगाना में विस्थापित हो कर चार साल से अधिक हो रहा है जमीन पट्टा
ग्राम-चेटपॉट,ब्लॉक-माँगापेंटा, जिला-भद्राद्रि कोतागुडेम (तेलंगाना) से श्यामला सलमान बता रहे है,कि छत्तीसगढ़ से तेलंगाना में विस्थापित हो कर चार साल से अधिक हो रहा है| तेलंगाना सरकार कि और से दो-तीन एकड़ जमीन मिला था पर उस जमीन का पट्टा नहीं बनने के कारण वहां के फारेस्ट विभाग के लोग उनका जमीन को कब्सा कर लिया और पट्टा बनेगा बताकर हर घर में एक-एक हजार रूपये लिए पर आज तक पट्टा नहीं बना आदिवासी ग्रामीणों का कहना है कि तेलगाना सरकार कि और से जमीन पट्टा कि मदद कर दिया जाये तो उन आदिवसियों के लिए नई जिंदगी बन सकता है,अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते है, संपर्क नंबर@6300928946.