चुटकुला:मै तो क्लाश में चुपचाप सो रहा था
लखनऊ (उत्तरप्रदेश) से सविता एक चुटकुला सुना रही हैं:
पिता जी,संजय क्यूँ रो रहे हो
संजय, पिता जी सर ने मारा
पिता जी,लगता है तुमने कोई गडबडी की होगी
संजय,नही मै तो क्लाश में चुपचाप सो रहा था (AR)
Posted on: Feb 20, 2021. Tags: CHUTKULA SONG VICTIMS REGISTER
चुटकुला :मिंटू कल परीक्षा है और मैंने कुछ नही लिखा
बीकानेर (राजस्थान) से नारायण एक चुटकुला सुना रहे हैं |
एक दिन दो दोस्त, चिंटू और मिंटू बैठे थे तो
चिंटू, ने कहा मिंटू कल परीक्षा है और मैंने कुछ नही लिखा
मिंटू,ओह तब तो बहोत परेशानी की बात है टीचर सोचेगें की
हम दोनों एक दूसरे की नक़ल की है|(AR)
Posted on: Feb 15, 2021. Tags: CHUTKULA SONG VICTIMS REGISTER
एक खूबसूरत ख्याल हैं जिन्दगी...पंक्तियाँ-
जिला-बड़वानी (मध्यप्रदेश) से सुरेश कुमार पंक्तियाँ सुना रहें हैं:
एक खूबसूरत ख्याल हैं जिन्दगी-
एक अन सुल्जा सा सवाल हैं जिन्दगी-
खुशनुमा बीते तो ठीक हैं-
नही तो एक बवाल हैं जिन्दगी-
फिर जिन्दगी को एक किताब समझी...(RM)
Posted on: Feb 15, 2021. Tags: POEM SONG VICTIMS REGISTER
जीत लिया तेरा प्यार, मेरे दिल को हे प्रभु...मसीह गीत
जिला-सरगुजा (छत्तीसगढ़) से निशा तिग्गा एक मसीह गीत सुना रही हैं:
जीत लिया तेरा प्यार,मेरे दिल को हे प्रभु-
मोह लिया तेरा प्यार,मेरे मन को हे प्रभु-
मेरे हर सांसो में तेरा ही नाम हो-
हर कदम तेरा साथ हो-
अनजानी रहों में भटका चलाता प्रभु...(AR)
Posted on: Feb 15, 2021. Tags: SONG VICTIMS REGISTER
प्रभु तोके पावे से पहिले मोर जिन्दगी...मसीह गीत-
झारखण्ड से कृष्णा बढ़ई के एक मसीह गीत सुना रहे हैं:
प्रभु तोके पावे से पहिले मोर जिन्दगी-
घोर अंधकार में पडल राहे-
प्रभु तोके पालों-
दिल में बसा लों-
हाये रे हाये मोर जीवन में-
माई बाप पहिले अपन कहलाये-
प्रभु तोके पावे से पहिले मोर जिन्दगी...(AR)