पीड़ितों का रजिस्टर: उर्मिला के पति को नक्सली लोग मार दिए, पति नहीं होने के कारण बहुत परेशानी हो रही
ग्राम पंचायत-सुलंगी, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से उर्मिला उसेंडी पिता पनकू नरेटी बता रहे हैं उर्मिला के पति को नक्सली लोग मार दिए उनके तिन बचे हैं, उनके खत्म होने के बाद उनको बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ा| और उनको सरकार के तरफ से कोई सहयोग राशी नहीं मिल रहता कई बार उन्होंने शिकायत किया तो सरकार के तरफ से आठ लाख मिला| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@62640305214.