परिवार सहित लॉकडाउन में फंसे हैं, खाने की समस्या हो रही हैं...
गनेश नगर, तारा तारिंग बिल्डिंग, रायसेन कॉलेज रोड, वाघोली, पुणे, महाराष्ट्र से आनंद चौहान बता रहे हैं कि उन्हें खाने की समस्या है, परिवार में 4 सदस्य हैं, लॉकडाउन के कारण काम नहीं है, दिक्कत हो रही है, इसलिये सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर खाने की व्यवस्था कराने में मदद करें :
संपर्क नंबर@9096254789. (166776)