हमारे गाँव में पानी कि बहुत दिक्कत होता है अधिकारीयों को बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे है कृप्या म
ग्राम पंचायत-कटेनार,चापेपारा,ब्लॉक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से विमला बता रही है कि उनके गाँव में पानी कि बहुत दिक्कत होता है वहां के महिलाओ को 1.किमी.दुर नाला का पानी लाना पड़ता हैं|दो साल से ग्रामीणों बोर के लिए सरकार से मांग कर रहे है पर सरकारी ने कुछ नहीं कर रही| इसीलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओ से अपील कर रहे है कि दिया गया नंबर से बात कर उनकी समस्या का निराकरण कराने कि मदद करे| संपर्क नंबर@8103683473. सरपंच@9399311762. सचिव@9479278597.
Posted on: Dec 03, 2022. Tags: BASTAR CG CHAPA DARBHA KATENAAR PARA PROBLEM WATER
गांव में बिजली नहीं होने के कारण ग्रामीणों को अँधेरे में रहना पड़ता है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-केसापुर, मांझीपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से विजय कुमार बता हरे हैं उनके गांव में बिजली की बहुत समस्या है| वहाँ के ग्रामीणों को अँधेरा में रहना पड़ता है| स्कूली बच्चें को रात में बहुत दिक्कतों को सामना करना पड़ता है| इसके लिए उन्होंने सचिव-सरपंच को शिकायत कियें हैं, लेकिन अभी तक नहीं लगा है| इस लिए वे लोग परेशान हो कर सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, की दिए गयें नंबर पर बात कर के गांव में बिजली लगवाने में मदद करें| संपर्क नंबर@8102312394, सरपंच@9479052167, सचिव@7828499714.
Posted on: Dec 03, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA LIGHT PROBLEM
बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम-पुलपदर पारा,पंचायत-मौली पदर 2,ब्लाक-दरभा,जिला-बस्तर(छत्तीसगढ़) से रतन नाग जी बता रहे हैं कि मौली पदर 2 से सुक्कु घर तक सीसी रोड नहीं बना है| बरसात में आने-जाने को दिक्कत होता है 300 मीटर रोड बनना चाहिये| 6 माह के पहले जनपद में आवेदन पत्र पूरा जमा कर दिए पर काम नहीं हो पाया है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें|सचिव सल्ला बन्डारी@9407977816, CEO@9406166884, पीड़ित व्यक्ति@8305454578.
Posted on: Dec 03, 2022. Tags: BASTAR CC ROAD CG DARBHA PROBLEM
हमारे गांव में पुल की बहुत समस्या है, लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम-बंडापारा, पंचायत-चीतापुर, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से दशरत कश्यप बता रहे हैं उनके गाँव में पुलिया नहीं बना है, वहाँ के लोग नदी मे पथर बिछा के आगमन करते है| बहुत परेशानी होती हैं, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किए है, लेकीन अभी तक गाँव में पुल नहीं बना है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबर पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने मे मदद करें: सरपंच@9407669833, सचिव@9406109008, संपर्क नंबर@9406109008.
Posted on: Dec 03, 2022. Tags: BASTAR CG DAM DARBHA PROBLEM
बरसात के दिनों में ग्रामीणों को आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है-
ग्राम पंचायत-मामडपाल, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से जयमती बता रहे हैं उनके गांव में पुलिया की बहुत समस्या है, बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ता है| इसके लिए उन्होंने जनपद पंचायत में लिखित में आवेदन कियें हैं लेकिन अभी तक नहीं बना हैं, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके पुलिया बनवाने में मदद करें: सरपंच@9406405188, सचिव@9407664666, संपर्क नंबर@7828067726.