आवास और शौचालय के लिये कई बार आवेदन दे चुका हूँ, सुनवाई नहीं हो रही है...मदद करें-
ग्राम-बरेती कला, पोस्ट-अमगवा, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से दयासागर कुसवाहा बता रहे हैं वे देख नहीं सकते हैं, दृष्टिबाधित हैं, उनका कहना है किसी विकास योजना का लाभ नहीं मिलता है, इसके लिये कई बार सी एम हेल्पलाइन में आवेदन कर चुके हैं, अधिकारियों के पास आवेदन कर चुके हैं कि उनके घर शौचालय नहीं है, शौच के लिये 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, घर मिट्टी बना है जो बारिस में आधा गिर चुका है, जिससे दिक्कत हो रही हैं इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर आवास और शौचालय बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9752938850. तहसीलदार@9993444875, सेकेट्री@9755328595. (170363) (AR)
Posted on: Jul 04, 2020. Tags: DAYASAGAR KUSWAHA MP PROBLEM REWA
पंचायत में योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है, हमें शौच के लिये 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है-
ग्राम-बरेती कला, पोस्ट-अमगवा, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से दयासागर कुसवाहा बता रहे हैं कि गाँव में न कोई योजना पहुंच पाता है और न लोगो को योजना का लाभ मिलता है, उनके घर में शौचालय नहीं है, एक किलोमीटर दूर शौच के लिये जाना पड़ता है, दयासागर देख नहीं सकते दृष्टी बाधित हैं, उनका कहना पंचायत में कुछ ही लोगो को इस योजना का लाभ मिला है, इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों के पास आवेदन किया था, जिस पर अस्वासन मिला लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि गाँव में योजनाओं की जानकारी और लाभ दिलाने में मदद करें : संपर्क नंबर@7489853324. कलेक्टर@8817153055. (AR)
Posted on: Jun 21, 2020. Tags: DAYASAGAR KUSWAHA MP PROBLEM REWA
मेरा बैंक खाता एक साल से स्थगित कर दिया गया है, आवेदन करने पर अधिकारी भटका रहे हैं...मदद की अपील-
ग्राम-बरेती कला, पोस्ट-अमगवा, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से दयासागर कुशवाहा बता रहे हैं, उन्होंने 2015 में बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवाया था| जिसे बैंक ने एक साल से स्थगित कर दिया है| उनका बैंक साखा रीवा महाजन टोला में है| खाते को शुरू करने के लिये उन्होंने बैंक में आवेदन दिया, जिस पर बैंक अधिकारियों ने मेन ब्रांच जाकर दस्तावेज जमा करने को कहा, लेकिन मुख्य साखा के अधिकारियों का कहना है, खाते में कोई समस्या नहीं है, आपको भटकाया जा रहा है| इसलिये वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं, दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : बैंक अधिकारी@8085824666. संपर्क नंबर@9752938850.
Posted on: Mar 06, 2019. Tags: BANK DAYASAGAR KUSWAHA MP PROBLEM REWA
एक पल की जिंदगानी, एक रोज सबको जाना...गीत-
ग्राम-बरेतीकला, ब्लाक, तहसील-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से दयासागर कुसवाहा एक गीत सुना रहे हैं :
एक पल की जिन्दगानी एक रोज सबको जाना-
वर्षो की तू क्यों सोचे पल नही ठिकाना-
मल-मल के तूने अपने तन को जो है निखारा-
इत्रों कि खुशबुओं से महके शरीर सारा-
तन-मन से तूने अपने तन को है जो निखारा-
काया जो सांथ होगी ये बात न भुलाना, वर्षो की तू क्यों सोचे पल नही ठिकाना...
Posted on: Jul 17, 2018. Tags: DAYASAGAR KUSWAHA HINDI HINDI SONG
तोरा मन दर्पण कहलाये, भले बुरे सारे कर्मो को देखे और दिखाए...भजन गीत
ग्राम-बरतीकला, पोस्ट-अन्द्वा, ब्लाक+तहसील-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से दयासागर कुशवाहा एक भजन गीत सुना रहे हैं :
तोरा मन दर्पण कहलाये तोरा मन दर्पण कहलाये-
भले बुरे सारे कर्मो को देखे और दिखाए-
तोरा मन दर्पण कहलाये तोरा मन दर्पण कहलाये-
मन ही देवता मन ही ईश्वर मन से बड़ा ना कोई-
मन उजयारा जब-जब फैले जग उन्धियारा हो-
जग से चाहे भाग ले कोई मन से भाग ना पाए...