स्वास्थ्य स्वर : स्त्री या पुरुष के सुजाग (गुनोरिया) का घरेलू उपचार-

ग्राम-रनई, थाना-पटना, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से वैद्य केदारनाथ पटेल स्त्री या पुरुष के सुजाग (गुनोरिया) का घरेलू उपचार बता रहें है, यह रोग में मूत्र नली मे शोध पिरप्यू होने से मूत्र क अवरुद्ध होने लगता है| रोगी को मूत्र सलने में पीड़ा होती है प्रयोग-शीतल चीनी 60 ग्राम , कपूर 6 रती, गेरू 50 ग्राम लेवे और तीनों को पीसकर तीन ग्राम की मात्रा में दिन में चार बार जल के साथ सेवन करने से लाभ होता है । दूसरा- मूली को बीच में सीरा लगा कर इसमें भूनी हुई फिटकरी का चूर्ण 5 ग्राम छिड़क दे और रात को खुले स्थान में रख दे । सुबह उस मूली को सेवन करे किसके सेवन से जल्द ही लाभ होने लगता है ,इसका प्रयोग करें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9826040015.

Posted on: Dec 21, 2021. Tags: CG HEALTH KEDARNATH PATEL KOREYA

स्वास्थ्य स्वर : चेहरे के दाग धब्बे का औषधि उपचार-

जिला-कोरिया(छत्तीसगढ़) से वैद्य केदारनाथ पटेल आज हम लोगो को चहरे के दाग धब्बे के इलाज की औषधि के बारे बता रहे है| चहरे के दाग धब्बे में – हल्दी का पाउडर का 5 ग्राम बेसन 50 ग्राम 2 चममच कच्चा दूध इसको अच्छी तरह मिलाकर लेप बना ले और इस मिश्रण में थोड़ा सा जैतून का तेल एक चममच मिलाकर शारीर के विभिन्न अंगो पर लगाने से लाभ होता है |इसके प्रयोग से कोई हानि नहीं होता है
2.चहरे में दूध की मलाई लेप करने से झाईया दूर होती है| 3.पके पपीते का गुदा और उसमे थोड़ा दूध मिला लें, नीबू का रस और गुलाब जल मिला कर पेस्ट बना कर लगाने से चहरे के दाग धब्बे और निशान मिट जाते हैं| 4.अमरबेल लगभग 250 ग्राम मात्रा में लेकर थोड़ा सा कूट कर जल में उबल कर काढ़ा बनाए और उस जल को छान कर सिर के बाल धोने से बाल घनेहोते हैं| इसका उपयोग करें...(GM)

Posted on: Feb 23, 2021. Tags: CG HEALTH KEDARNATH PATEL KOREYA

स्वास्थ्य स्वर : कान दर्द का घरेलु उपचार-

ग्राम-रनई, थाना-पटना, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से वैद्य केदारनाथ पटेल कान दर्द का घरेलु उपचार बता रहे है, प्याज का रस एक चम्मच 5-6 तुलसी के पत्ते का रस दोनों को मिलकर गुनगुना गर्म कर ले और 4-5 बूंद कान में डालने से आराम मिलाता है दर्द कम हो जाता है| मधुमेह का उपचार -पलाश का चाल को सुखा कर रख ले |इसमे से 10 ग्राम चाल को पानी में भिगो कर रात में रख दे | और उस पानी को सुबह छानकर पी ले|प्रतिदिन दिन में 2 बार सेवन करने से मधुमेह का रोग जाता रहता है |दो महने में नष्ट हो जाता है, (181486) D

Posted on: Jan 05, 2021. Tags: HEALTH DEPARTMENT KOREYA CG SONG VICTIMS REGISTER

बड़ेजनों का हम आदर करेंगे...गीत-

ग्राम-उरुमदुगा, थाना-पटना, तहसील+ब्लाक-बैकंडपुर जिला-कोरिया छत्तीसगढ़ से पूनम देवांगन एक गीत सुना रही है:
बड़ेजनों का हम आदर करेंगे-
दुनिया के कोने-कोने में फैलायेंगे-
समाज मंडली का आदर करेंगे...

Posted on: Jul 29, 2020. Tags: HINDI SONG KOREYA CG POONAM DEVANGAN SONG VICTIMS REGISTER

भोले डमरू बजा दो एक बार हमारी गलियों में...भजन गीत-

नगर पंचायत-मनेंद्रगढ़, जिला-कोरिया, छत्तीसगढ़ से सरोज गुप्ता एक गीत सुना रही है:
भोले डमरू बजा दो एक बार हमारी गलियों में-
हमारी गलियों,हमारी गलियों में-
भोले डमरू बजा दो एकबार हमारी गलियों में...

Posted on: Jul 14, 2020. Tags: BHAJAN SONG KOREYA CG SAROJ GUPTA SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download