माठी से काया बनी हडिया नाम पानी गा...गीत-
डोंगर मंडला, ग्राम-कटंगी, जिला-मंडला मध्यप्रदेश से संतोष अहिरवार के साथ एक दादा एम् एस कुशराम एक गीत सुना रहे है :
माठी से काया बनी हडिया नाम पानी गा-
रांध-रांध भात देत भूख नहीं गानी गा-
भात पेज हडिया में तलिया में दार-
कढीइया में सुवारी बने तवा रोटी चार-
तबेला में भात में बने तोलिया में दार-
और गंजी भीतर आलू सब्जी और डब्बा में आचार-
कटोरी में दूध भात परस रहे नानी गा-
माठी से काया बनी हडिया नाम पानी गा...
Posted on: Jul 26, 2020. Tags: HINDI SONG MANDLA MP MS KUSHRAM SONG VICTIMS REGISTER
आज समय बड़ा बलवाना जी पलट के देख पुराना...सीजीनेट प्रचार प्रसार गीत-
ग्राम-मांझीपुर, डोंगढ़ मंडला से संतोष कुमार अहिरवार एक्शन प्लान और प्रचार प्रसार से सम्बंधित एक गीत सुना रहे है :
आज समय बड़ा बलवाना जी पलट के देख पुराना-
अव पलट के देख पुराना भैया पलट के देख पुराना-
दिये भ्रम है अर्जुन के मैं सुनो सुनाता हूँ बात-
अव तरकस तीर कमान लुटा गए एक गुरने के हाथ-
ये वही अर्जुन है वही ब्रम्हा है पलट के देख पुराना-
आज समय बड़ा बलवाना जी पलट के देख पुराना...
Posted on: Jun 14, 2020. Tags: HINDI SONG MANDLA MP SANTOSH KUMAR AHIRWAR SONG VICTIMS REGISTER
शहर से लौटे हैं, गाँव में कोई रोजगार नहीं, खाने को राशन भी नहीं है, कृपया रोजगार दिलवाएं...
ग्राम-मांझीपुर ब्लाक-बुआबिछिया जिला मंडला मध्यप्रदेश से संतोष अहिरवार के साथ मुकेश कुमार अहिरवार, पंचमलाल बता रहें है कि लॉकडाउन में बाहर फसें थे अभी गांव आ गए है हमे रोजगार नहीं मिल रहा है न ही गांव में रोजगार मिल पाता है और रोजगार खोजते-खोजते बहुत परेशान होते है ग्राम पंचायत से भी कोई मजदूरी नहीं मिलती है और न ही पंचायत में उनका नाम जुड़ा है उनके पास रहने के लिए घर भी नहीं है बांस के टटिया का मकान हैं अभी उनके पास खाने के लिए राशन भी नहीं है | इसलिए सीजीनेट सुनने साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित नम्बरों में बात करके हमे रोजगार दिलाने का प्रयास करें संपर्क नंबर@9301321598. सचिव@8987893744, सांसद@9868180495.
Posted on: Jun 09, 2020. Tags: CORONA PROBLEM MANDLA MP MUKESH KUMAR AHIRWAR SONG SONTOSH AHIRWAR VICTIMS REGISTER
केवल 5 घर में बिजली लगी है, 25 घर में नहीं लगी है अधिकारी ध्यान नहीं देते...
ग्राम-खुर्सीपार, पंचायत-बांद्रबारी, तहसील-बिछिया, ब्लाक-मवई, पोस्ट-मंगली, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से त्रिलोक पर्ते बता रहे हैं, वार्ड क्रमांक 18 में सभी घरो में बिजली कनेक्सन नहीं हुआ है, 25 घरों में बिजली कनेक्शन नहीं है 5 घरों में है, विभाग आवेदन करने पर सुनवाई नहीं हो रही है, बिजली नहीं होने से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : लाईन मैन@7879420922, सचिव@9584416636, सरपंच@9174891313. संपर्क नंबर@9098426768.
Posted on: Feb 21, 2020. Tags: MANDLA MP PROBLEM SONG TRILOK PARTE VICTIMS REGISTER
बिना कनेक्शन ही गाँव पहुँचे बिजली के बिल,अधिकारी नहीं कर रहे हैं समाधान, मदद की अपील
सरकार द्वारा किये जानेवाले ‘हर घर बिजली’ के दावों की पोल खोलने वाली घटना मध्य प्रदेश से सामने आयी है। ग्राम खुर्सीपार के लोगों की माने तो उनके घर बिजली नहीं लेकिन बिल जरुर पहुंचाया गया है।
वनग्राम खुर्सीपार, पंचायत बांदरबाडी, ब्लॉक मंवई, तहसील बिछिया, मंडला जिला, मध्य प्रदेश से त्रिलोक परते बताते हैं की उनके इलाके के तीन मोह्हला में कोई बिजली कनेक्शन नहीं मिला। गौरतलब हैं की खंभों को गढे हुए ग्यारह महिने हो चुके हैं लेकिन किसीं के घर में कनेक्शन अब तक जोड़ा नहीं गया। इसके बावजूद भी बिजली का बिल आना शुरु हो गया है।
सरकार द्वारा बताया जाता है की भारत के हर गाँव में बिजली पहुंचाई गयी हैं। त्रिलोक जी के द्वारा बिजली विभाग में बिल की समस्या लेकर जाने के बाद भी उसका निवारण नहीं हुआ। अधिकारियो द्वारा उन्हे आश्वासन तो मिला लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है
इसलिए सीजी नेट सुननेवाले सभी साथियों से अनुरोध है की निम्नलिखित नंबरों पर ज्यादा से ज्यादा सम्पर्क कर दबाव बनाने और काम पुरा करवाने में सहयोग दे।
बिजली विभाग कर्मचारी@9425805481. सचिव@9584416636. सरपंच@9174891313.