Impact :सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने पश्चात् समस्या का समाधान हो गया...
ग्राम-पोरमेल, ब्लाक-कोंडागांव, जिला-कोंडागांव, (छत्तीसगढ़) से ह्रदय कश्यप बता रहें है की उनके गांव में गाँव में एक ही हैण्डपंप होने के बजह से बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा था | उनको अधिकतर गर्मी के दिनों में बहुत ही समस्या होती थी| पर कोई ध्यान नहीं दे रहें थे फिर सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड किये कुछ दिन के बाद हैण्डपंप बन गया| जिससें सीजीनेट सुनने वाले साथियों की मदद से समस्या से संबधित अधिकारीयों बात पर हैंडपंप बनवाने में मदद किये इसलिए सभी पद अधिकारी एंव सीजीनेट सुननें वाले साथियों को धन्यवाद दे रहें हैं| (162570) GT
Posted on: Jan 09, 2021. Tags: IMPACT STORY
Impact : सीसी रोड बन जाने से आने जाने की अच्छी सुविधा हो गयी है...
ग्राम-भाजीटोला, जिला-डिंडौरी (मध्यप्रदेश) से हेमराज राठौर, चन्द्रसिंह बता रहें, सीसी रोड बन जाने से आने जाने की अच्छी सुविधा हो गयी है, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले सभी साथियों को और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद कियें| संपर्क@7748853375. (183638)RM
Posted on: Jan 07, 2021. Tags: IMPACT STORY
Impact :सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने पश्चात् हैंडपंप बन गया...
ग्राम- पोरमेल, मांझी पारा, ब्लाक-कोंडागांव, जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) से ह्रदय कश्यप बता रहे हैं कि उनके पारा में पानी की बहुत समस्या हो रही थी गाँव में एक ही हैण्डपंप होने के बजह से बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा था| उनको अधिकतर गर्मी के दिनों में बहुत ही समस्या होती थी | फिर सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड किये कुछ दिन के बाद हैण्डपंप बन गया| जिससें सीजीनेट सुनने वाले साथियों की मदद से समस्या से संबधित अधिकारीयों बात पर हैंडपंप बनवाने में मदद किये इसलिए सभी पद अधिकारी एंव सीजीनेट सुननें वाले साथियों को धन्यवाद दे रहें हैं|संपर्क@7879981736. (183393) GT
Posted on: Jan 01, 2021. Tags: IMPACT STORY
Impact : सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने के बाद समस्या का समाधान हो गया...
ग्राम पंचायत-चेरंग, तहसील-कोंडागांव, जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) से सीताराम बता रहें है की उनका राशनकार्ड में नाम अलग करवाने करवाने के लिए, सचिव सरपंच लोग को भी बोले थे परन्तु कोई ध्यान नहीं दे रहें थे, इसके बाद वे सीजीनेट के साथियों से अपील किया और एक सप्ताह बाद उनके समस्या का समाधान हो गया वे मददगार साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं : संपर्क नंबर / सीताराम@8287570397. (183210) GT
Posted on: Dec 28, 2020. Tags: BASTAR IMPACT STORY
Impact :सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने पश्चात् रोड बन गया...
ग्राम-पकनार, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से सरपंच बुरसुराम मंडावी बता रहे है कि उनके पंचायत में रोड नहीं है पूरा गड्डा खोद दिए थे| इसलिए कलेपाल पंचायत जाने के लिए रोड नहीं थे| इसकी शिकायत कई बार उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को दिए लेकिन कोई सुनाई नही हुआ, तो ये साथी अपना सन्देश सीजीनेट में रिकॉर्ड करवाया और कुछ दिनों बाद उनके समस्या का समाधान हो गया वे सभी मददगार साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं| संपर्क7722954921.(175142) GT