हमारे गांव में रोड नहीं बना है, लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ता है, कृपया
ग्राम पंचायत-जोलगी, वार्ड क्रमांक1 तहसील-भरतपुर, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से अमृतलाल यादव से बता रहे हैं उनके गांव में रोड की बहुत समस्या है| गांव के लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है| डोंगरी पारा से लेकर खालहे पारा तक लगभग 1 किलोमीटर तक रोड नहीं बना है| इसके लिए उन्हीने ग्राम सभा में आवेदन किये हैं लेकिन अभी तक रोड नहीं बना है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गये नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9977741285.
Posted on: Jul 03, 2022. Tags: BHARTPUR CG KOREA PROBLEM ROAD
2011 में जमीन का पट्टा मिला, फिर सरकार ने वापस ले ली...
रमेश जी, ग्राम-कोसमागुडेम, पंचायत-मंगापेट, जिला-मुलगु (तेलंगाना) से बता रहे हैं छत्तीसगढ़ से आकर जमीन बना कर के रहते हैं, सरकार से 4 एकड़ 25 डिसमिल जमीन का पट्टा मिला था 2009 में सर्वे किये 2011 में पट्टा मिला तिन चार महीनें के अंदर वापस ले लिया| पट्टा वापस मांगने की कोशिश लिए लेकिन उन्हें पट्टा नहीं मिल| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9392993496, ATD अधिकारी बसंत जी@8958905070.
Posted on: Jul 03, 2022. Tags: BULTOO LAIND MULAGU PROBLEM RADIO TL VALASA
पुल नहीं होने के कारण बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है, कृपया मदद करें-
ग्राम अल्सेट्पली, पंचायत-अल्वागन्नापुरम, ब्लाक-ऐटूरनगरम, जिला-मुलगु (तेलंगाना) से ग्रामीण बता रहे हैं छत्तीसगढ़ से एल्सटपल्ली में सलवा जुडूम के समय आकर रह रहे हैं, जंपनवागु एक बड़ी नदी है| उसमे लगभग लोगों का आना जाना लगा रहता है बहुत परेशानी होती हैं बरसात से लेकर ठंड के मोसम तक मात्र गर्मी के दिनों में दो माह आवागमन लोग कर पाते हैं गांव में कोई बीमार पड़ जाने में बहुत दिक्कत होती है| उनके गांव के पास में नदी के उस पार बोनसबांधम गांव हैं वहां तक एमुलेशन आ जाती है वहां तक ले जाना पड़ता है| इससें पहले समस्या के कारण घटना भी हो चुकी है| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@8978200704,
MAL@9440170702, ATD अधिकारी बसंत जी@8958905070.
Posted on: Jul 03, 2022. Tags: BULTOO DAM ETURNAGARM MULUGU PROBLEM RADIO TL VALASA
अल्सेट्पली गांव में पुलिस स्टेशन सप्ताह में एक बार जाकर सफाई करना पड़ता है,
ग्राम अल्सेट्पली, पंचायत-अल्वागन्नापुरम, ब्लाक-ऐटूरनगरम, जिला-मुलगु (तेलंगाना) से मडका विरया बता रहे हैं 12 परिवार छत्तीसगढ़ से अल्सेट्पली में आकार रह रहे हैं, अल्सेट्पली गांव के लोग सप्ताह में एक दिन अपना घर का काम छोड़कर पुलिस स्टेशन जाते हैं वहां नहीं जाने से गांव से भागने की धमकी देते हैं, वहां जा कर पूरा काम करवाते हैं जैसे घास निकलना, झाड़ू लगाना, वाशरूम साफ करना, वहां का पूरा काम कर के उपस्थिति लगा कर वापस आते हैं उनके गांव से लगभग 15-20 किलोमीटर है, गांव से पैदल चल कर जाना पड़ता है| 15 साल से लोग पुलिस स्टेशन में जाकर काम कर के आ रहे है, सुबह जाने से शाम को उनको छुट्टी मिलता है, भूखे प्यासे वहां काम करते हैं और उन्हें न खाने को मिलता हैं न ही आने जाने का किराया| किसी भी तरह की वहां सहयोग नहीं मिलती है| इसलिए साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं इस तरह की लोगों को परेशान कर रहे हैं| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7330916020.
Posted on: Jul 03, 2022. Tags: BULTOO ETURNAGARM MULUGU POLIC PROBLEM RADIO TL VALASA
रोजगार गारंटी योजना के तहत् काम कियें थे, उसका भुकतान नहीं हुआ है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-रायगुडी, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मुकुद कश्यप बता रहे हैं उनके गांव में बिजली नहीं लगा है, बिजली नहीं होने से बहुत परेशानी होती है| अंधेर में रहना पड़ता है| इसके लिए उन्होनें सचिव सरपंच को बोले लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं करा पायें हैं, इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9390364411.