हम उजाला जगमगाना चाहते हैं...कविता-
ग्राम-करौंटी, पोस्ट-बिहारपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से देवप्रताप सिंह एक कविता सुना रहे हैं :
हम उजाला जगमगाना चाहते हैं-
अब अंधेरे को हटाना चाहते हैं-
हम सबो को सम बनाना चाहते हैं-
सब बराबर पर बिठाना चाहते हैं-
जो वहां सोना उगना चाहते हैं...