चीटियों और घर के अन्दर के दुर्गन्ध को दूर भगाने के घरेलू नुस्खे...

लोग अक्सर शिकायत करते है कि घरो में चीटियाँ खास तौर किचन में दिखती है शक्कर के डब्बो में चीटियाँ आ जाती है उससे लोग परेशान होते है उसके लिए आपको लौंग की 2-3 कलियाँ होती है उनको डब्बो में या कनस्तर के अंदर रख दे और ढक्कन अच्छे से बंद कर दे यदि अन्दर अगर चीटियाँ है तो बाहर निकल जायेंगे और जो चीटियाँ बाहर है वो कभी अन्दर नहीं जायेंगे| घर में यदि दुर्गन्ध आती है या लम्बे समय से दरवाजा बंद रहा हो तो नीबू के छिलको को उबाल ले और नीबू के उबलते हुए छिलको को किसी बर्तन में रखकर हर कमरे में जाए और हरे कमरे में उसकी भाप को उड़ने दे| इसको अजमाकर जरुर देखे| दीपक आचार्य@ 9824050784.

Posted on: Apr 18, 2018. Tags: DR DEEPAK ACHARYA SONG VICTIMS REGISTER

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में...गाजर के औषधीय गुण

Medicinal usages of Carrot: According to adivasis from Patalkot in Madhya Pradesh if you drop few drops of carrot juice in both of your noses you can get help in hiccups. You can also crush it and smell. Carrot juice helps in sperm formation and helps against impotence. According to adivasis in Dang Gujarat if you grind seeds of Carrot and give it to girls whose menstruation has stopped, it helps in restarting it. If you give carrot juice to babies it helps in formation of their teeth. Dr Acharya@9824050784

Posted on: Apr 07, 2018. Tags: Dr Deepak Acharya

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में: काली मिर्च के औषधीय गुण

Black Pepper (Piper nigrum): In stomach pain take seeds of Black pepper and mix with Ginger and Garlic to make a paste and use. It For indigestion take black pepper in butter milk with salt. If you are not feeling hungry take black pepper powder with honey it will help. In fever, cough, cold mix black pepper powder in tea and hot drinking water. In tooth ache rinse with brew of black pepper. For removing cough take it with honey and celery. For skin disease apply it with ghee. Dr Acharya@9824050784

Posted on: Feb 28, 2018. Tags: Dr Deepak Acharya

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : नीबू के छिलके का रूम फ्रेशनर के रूप में उपयोग...

अभुमका हर्बल प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद (गुजरात) से डॉ. दीपक आचार्य नीबू के रस को निकालने बाद उसे ना फेंकने की सलाह दे रहे हैं ये बता रहे हैं कि आप उसका उपयोग रूम फ्रेशनर की तरह कर सकते हैं. नीबू के छिलके को उबलते पानी में डाल दे और जब उससे भाप निकलने लगे, खुशबू आने लगे तब उसे घर में सभी जगह जहां सीलन लगी हो, दुर्गंध आती हो वहां वहां घुमाने से दुर्गंध दूर होती है बीमारी के कीटाणु नष्ट होते हैं. इसे हम रूम फ्रेशनर्स की तरह उपयोग में ला सकते हैं जिस जगह पर दुर्गंध आती है जैसे जूते, डस्टबिन वाली जगह में नीबू का छिलका रखने से दुर्गंध नष्ट होने लगती है. इस तरह से हम अपने खर्च को भी कम कर सकते हैं |दीपक आचार्य@7926467407.

Posted on: Nov 30, 2017. Tags: DR DEEPAK ACHARYA SONG VICTIMS REGISTER

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाईल में : अदरक से जोडों और सर दर्द का इलाज -

भूमिका हर्बल प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद (गुजरात) से डॉ. दीपक आचार्य किचन में उपयोग होने वाले अदरक से दर्द का इलाज बता रहे हैं अदरक का उपयोग हम चाय में करते है सर्दियों में सेवन करते हैं, अदरक जोड़ो के दर्द को कम करने में कारगर है उसके लिए 6 ग्राम अदरक को 2 चुटकी कपूर के सांथ मिलाकर लेप बना लें और रात में सोते समय जोड़ो में लगाकर सुबह धो लें, लगातार तीन हफ्ते तक इस प्रक्रिया को करने से पुराने से पुराने जोड़ो के दर्द में आराम मिलेगा जिन व्यक्तियों को सर दर्द की शिकायत है वे अदरक के रस को माथे पर लगाकर सर दर्द से राहत पा सकते हैं अदरक में दर्द को दूर करने कि क्षमता होती है | डॉ. दीपक आचार्य@7926467407.

Posted on: Nov 29, 2017. Tags: DR DEEPAK ACHARYA SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download