नई गुफा मिली है रानी गुफा यहाँ तक के लिए सड़क की जरूरत है
ग्राम चितापूर (भंडाररासपारा), ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से संतुराम जी बता रहे हैं इनके गाँव चितापूर 2 में एक नवीन गुफा मिली है जिसका नाम है रानी गुफा| इस गुफा के बारे में लोगों व सरकार को ज्यादा जानकारी नहीं है| यह गुफा लगभग 50 मीटर तक जाती है और अंदर शिवलिंग भी मौजूद है| यदि इस गुफा तक सड़क बन जाए तो लोगों को जाने आने में आसानी होगी और यह गुफा चर्चित होने के साथ-साथ लोगों को भी आकर्षित करेगा भी करेगा| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर पीड़ित@6301455218, सरपंच@6261508211, सचिव@9479095347, सीईओ@9406166884.
Posted on: Mar 09, 2022. Tags: BASTAR CAVE CG CHITAPUR DARBHA INFORMATION SANTURAMBHANDARRAS
धन्यवाद प्रभु आले लूइआ ... प्रार्थना
ग्राम-चितापूर, ब्लाक-दरभा,जिला-बस्तर (छतीसगढ़) से बुदरू नाग जी सीजी नेट के श्रोताओं को मसीह प्रार्थना कर रहे हैं
धन्यवाद प्रभु धन्यवाद प्रभु,आले लूइआ आले लूइआ जितने भी सुनने वाले श्रोता है और सीजी नेट के कार्यकर्ता हैं,वे सबकी मदद करते है समाज सेवा करते हैं|इनकी टीम को प्रभु किसी भी प्रकार से से होने वाली काष्ठों से दूर रखें|इतनी प्रभु से कामना है धन्यवाद प्रभु ||अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9301236752.
Posted on: Feb 13, 2022. Tags: BASTAR CG CHITAPUR DARBHA PREYEAR
गाँव में एक भी आवास योजना का मकान नहीं है
ग्राम-चितापूर 2 (सर्गीपारा), ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मनबती कश्यप जी बता हैं इनके गाँव में सरकारी आवास किसी की भी नहीं मिला है| इन्होंने पंचायत में आवास के लिए कहीं बार आवेदन दिया है किन्तु लिस्ट में नाम आने के बावजूद सरपंच ने आवास निर्माण का कार्य शुरू नहीं करवाया|इस गाँव में किसी को भी आवास योजना का लाभ नहीं मिला है|सभी के घर लगभग कच्चे हैं|इन्होंने सीजी नेट के साथियों से आवास योजना के लिए मदद की अपील की है|कृपया इस संपर्क नंबर पर बात कर सधिक जानकारी ले सकते हैं|संपर्क नंबर @9434610882, सरपंच@6261508211, सचिव @9479095347.
Posted on: Feb 07, 2022. Tags: BASTAR CG CHITAPUR DARBHA HOUSE MANBATI KASHYAP PROBLEM SARGIPARA
पेंशन नहीं मिलने के कारण बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम-चितापूर 2 (सर्गीपारा) ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से झितरू कश्यप जी बता रहे हैं इनका पेंशन शुरू नहीं हो पाई है इनकी उम्र 60 साल के ऊपर है| पंचायत में कही बार आवेदन दे चुके हैं किन्तु पंचायत वाले का कहना है इनका नाम रजिस्टर में नहीं आया है,इसलिए इन्हे पेंशन मिलने में देरी हो रही है इनकी उम्र को देखते हुए इनको जल्द से जल्द पेंशन की जरूरत है|इन्होंने सीजी नेट के श्रोताओं से पेंशन के समाधान के लिए मदद की अपील की है|अधिक जानकारी के लिए दिए संपर्क नंबर पर बात का सकते हैं|संपर्क नंबर पीड़ित@9434610882, सरपंच@6261508211, सचिव@9479095347.
Posted on: Feb 06, 2022. Tags: BASTAR CG CHITAPUR DARBHA JHITRU KASHYAP PENSION PROBLEM SARGIPARA
रोड नही होने के कारण लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत चितापूर 02, कांडकीपारा,ब्लाक-दरभा,जिला-बस्तर(छत्तीसगढ़)से चैतनराम जी अपने गाँव कि समस्या बताते हुए कहते हैं मेरे गाँव में सीसी रोड की बहुत दिक्कत है| मेरे गाँव में 30 परिवार है और सीसी रोड की आवश्यकता है ,बरसात में जानवरों के चलने से पूरी सड़क कीचड़ से भर जाती है व हमारा चलना मुश्किल हो जाता है|कुछ समय पूर्व सीसी रोड के लिए रेती गिराया गया था बहुत साल हो गए पर अब तक रोड नहीं बना है| संपर्क नंबर@8459055945, सरपंच@6261508211, सचिव@9479095347.