हमारे गांव में पानी की बहुत समस्या है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत चितापूर कांडकीपारा,ब्लाक-दरभा,जिला-बस्तर(छत्तीसगढ़)से चैतनराम जी अपने गाँव कि समस्या बताते हुए कहते हैं मेरे गाँव में पानी की बहुत दिक्कत है| मेरे गाँव में 80 परिवार है और एक ही बोरिंग है इसमें भी पानी कम निकलता है | पानी के लिए हम दूर नाले में जाते है जहां नहाना,पीना ,जानवरों का काम सब इसी पानी से करते हैं|आजादी के इतने साल बाद भी हमारे गाँव में कोई बदलाव नहीं हुआ है|पंचायत में प्रस्ताव दे चुके हैं किन्तु सब आश्वाशन ही देते हैं|संपर्क नंबर@पानी के लिए हम दूर नाले में जाते है जहां नहाना,पीना ,जानवरों का काम सब इसी पानी से करते हैं , सरपंच@6261508211, सचिव@9479095347, संपर्क नंबर@ 8459055945.

Posted on: Oct 05, 2022. Tags: BASTAR CG CHAITANRAM CHITAPUR DARBHA PROBLEM WAEWR

चावल बोकर घर लाते हैं पहाड़ को पार करने में बहुत दिक्कत होती है की है

ग्राम पंचायत चितापूर (सर्गीपारा) ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मनबती जी अपने गाँव की समस्या के विषय में बता रही है कि इनके गाँव में ३० परिवार है और ग्राम पंचायत इस गाँव से काफी दूर है| आने-जाने के रास्ते में पहाड़ भी पड़ता है| इस पहाड़ को पार करके ही लोग पंचायत जाते हैं और चावल बोकर घर लाते हैं| पहाड़ को पार करने में बहुत दिक्कत होती है अगर दुर गाँव से जाने की कोशिश करेंगे तो 10 किमी. पड़ता है|इनकी मांग है की इस गाँव में सड़क बना जाए जिससे लोगों को पंचायत से चावल लाने में आसानी हो| संपर्कनंबर@9343610882, सरपंच@6261508211, सचिव@9479095374

Posted on: Jun 01, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA MANBATI CHITAPUR PROBLEM ROAD SARGIPARA

नई गुफा मिली है रानी गुफा यहाँ तक के लिए सड़क की जरूरत है

ग्राम चितापूर (भंडाररासपारा), ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से संतुराम जी बता रहे हैं इनके गाँव चितापूर 2 में एक नवीन गुफा मिली है जिसका नाम है रानी गुफा| इस गुफा के बारे में लोगों व सरकार को ज्यादा जानकारी नहीं है| यह गुफा लगभग 50 मीटर तक जाती है और अंदर शिवलिंग भी मौजूद है| यदि इस गुफा तक सड़क बन जाए तो लोगों को जाने आने में आसानी होगी और यह गुफा चर्चित होने के साथ-साथ लोगों को भी आकर्षित करेगा भी करेगा| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर पीड़ित@6301455218, सरपंच@6261508211, सचिव@9479095347, सीईओ@9406166884.

Posted on: Jun 01, 2022. Tags: BASTAR CAVE CG CHITAPUR DARBHA INFORMATION SANTURAMBHANDARRAS

उन्नत खेती श्री विधि से करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रमाण पत्र मिला है

ग्राम पंचायत-चितापूर 2 (भंडाररास ) ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से संतुराम जी बता रहे हैं उन्हें सरकार की और से उन्नत खेती श्री विधि से करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रमाण पत्र मिला है| इनका कहना है की इन्हे ये प्रमाण पत्र जैविक कृषि करने के लिए दिया गया है जिसमे इन्होंने सिर्फ गोबर खाद का उपयोग करके इस उन्नत खेती किया है|इन्होंने राशायनिक खाद का उपयोग नहीं करते हैं|अधिक जानकारी के लिए दिए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं|
संपर्क नंबर@7067219375.

Posted on: May 22, 2022. Tags: AGRICULTURE BASTAR BHANDARRASH CG DARBHA INFORMATION SANTURAM CHITAPUR 2

रोड नही होने के कारण लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत चितापूर 02, कांडकीपारा,ब्लाक-दरभा,जिला-बस्तर(छत्तीसगढ़)से चैतनराम जी अपने गाँव कि समस्या बताते हुए कहते हैं मेरे गाँव में सीसी रोड की बहुत दिक्कत है| मेरे गाँव में 30 परिवार है और सीसी रोड की आवश्यकता है ,बरसात में जानवरों के चलने से पूरी सड़क कीचड़ से भर जाती है व हमारा चलना मुश्किल हो जाता है|कुछ समय पूर्व सीसी रोड के लिए रेती गिराया गया था बहुत साल हो गए पर अब तक रोड नहीं बना है| संपर्क नंबर@8459055945, सरपंच@6261508211, सचिव@9479095347.

Posted on: May 15, 2022. Tags: BASTAR CG CHAITAN CHITAPUR DARBHA PROBLEM ROAD

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download