गुजरात: श्रमिकों को छोडकर भागा ठेकेदार, नहीं मिल रहा प्रवासियों को राशन, भूख से परेशान...
धर्मेंद्र पासवान सामा ख्याली जिला-कच्छ, (गुजरात) से अपनी समस्या बता रहे हैं कि हमें यहाँ राशन नहीं मिल पा रहा है जो ठेकेदार था भाग गया है हम 7-8 लोग हैं हमें रहने खाने की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ये श्रमिक अपने घर वापस आना चाहते हैं पर कोई भी साधन या सहयोग नहीं मिल रहा है हैं , साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं ।संपर्क सूत्र-धर्मेंद्र@9664754319 (167230)