10 साल से स्कूल का भवन सुधार के लिये पड़ा है, आवेदन करने पर कोई ध्यान नहीं देते...मदद की अपील-

ग्राम-तोपर, पंचायत-मौली पदर, ब्लाक-दरभा, जिला-जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से मायाराम नाग बता रहे हैं| उनके गांव में स्कूल के लिये 10 साल से भवन बना हुआ है| लेकिन कुछ कमी होने के कारण आज तक उसमे पढाई नहीं हो रही है| भवन सुधार के लिये राशि स्वीकृत हुई थी| लेकिन काम नहीं किया गया| पैसे का गबन कर दिया गया| स्कूल में 30 बच्चे हैं| सभी को सांस्कृतिक भवन में पढाया जाता है| उन्होंने भवन सुधार के लिये सरपंच, ग्राम सभा में आवेदन दिया| लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल करने में मदद करें : सरपंच@7049848611, कलेक्टर@07782222693. संपर्क नंबर@7587361407.

Posted on: Apr 22, 2019. Tags: CG DARBHA JAGDALPUR MAYARAM NAG PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गांव में रोड की समस्या है, लोगो को आने जाने में दिक्कत होती है...मदद की अपील-

ग्राम-तोपर, पंचायत-मौली पदर, ब्लाक-दरभा, जिला-जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से मायाराम नाग बता रहे हैं| उनके गांव में रोड की समस्या है| मौली पदर से तोपर तक रोड खराब है| जिसकी लम्बाई 4 किलोमीटर है| उनके गांव के किसी भी पारा में रोड नहीं बना है| लोगों को आने जाने में दिक्कत होती है| उन्होंने इसके लिये अधिकारियों के पास आवेदन किया| लेकिन कोई कारवाही नहीं हो रही है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं | कि दिये गये नंबरों पर बात कर रोड की समस्या को हल कराने में मदद करें : सरपंच@7049848611, कलेक्टर@07782222693. संपर्क नंबर@7587361407.

Posted on: Apr 22, 2019. Tags: CG DARBHA JAGDALPUR MAYARAM NAG PROBLEM ROAD SONG VICTIMS REGISTER

गांव में पानी की समस्या है, पारा के लोगो को 1 किलोमीटर दूर पानी के लिये जाना होता है-

ग्राम-तोपर, पंचायत-मौली पदर, ब्लाक-दरभा, जिला-जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से मायाराम नाग बता रहे हैं| उनके गांव में पानी की समस्या है| गांव में स्कूल के पास दो बोरिंग है| जिसमें आस पास के सभी पारा के लोग पानी लेने आते हैं| उन्हें 1 किलोमीटर दूर आना होता है| कुछ पारा 2 किलोमीटर की दूरी पर भी हैं| जिससे लोगो को दिक्कत होती हैं| उन्होंने इसके लिये कई बार आवेदन दिया| जिस पर बूटी पारा में बोरिंग किया गया| लेकिन सफल नहीं हुआ| उनका कहना है, दूसरे पारा में जहां पानी निकल सकता हैं| वहां बोरिंग कर बाकी पारा में पानी दिया जाये| जिससे पानी की सुविधा हो सके| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं, दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : सरपंच@7049848611, कलेक्टर@07782222693. संपर्क नंबर@7587361407.

Posted on: Apr 22, 2019. Tags: CG DARBHA JAGDALPUR MAYARAM NAG PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER WATER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download