उज्वला गैस के लिये आवेदन करते हैं, लेकिन मदद नहीं मिल रही है-

ग्राम पंचायत-दुधेयपल्ली, मंडल, जिला-भोपालपल्ली (तेलंगाना) से मडकम रमया बता रहे हैं, उन्हें उज्वला योजना का लाभ नहीं मिला है,आवेदन किये हैं लेकिन राशन कार्ड नहीं होने के कारण नहीं मिल रहा है, गांव में ऐसे कई लोग हैं, जिनको उज्वला योजना के तरफ से गैस सिलेंडर नहीं मिला है, लोग लकड़ी से खाना पकाते हैं, बारिस के समय लकड़ी भीग जाने से खाना बनाने में दिक्कत होती है, आवेदन करते हैं लेकिन कोई मदद नहीं मिल रही है, इसलिए सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि समस्या का निराकरण कराने के लिये मदद करें| कलेक्टर@7259908337, ITDA@8985905707. संपर्क नंबर@6260561591.————————————————————————————————————Madkam Ramaya from Gram Panchayat-Dudheypalli, Mandal, District-Bhopalpalli (Telangana) is telling, he has not got the benefit of Ujjwala scheme, has applied but is not getting it due to lack of ration card, there are many such people in the village. Those who have not received gas cylinders from Ujjwala Yojana, people cook food with wood, it is difficult to cook food due to getting wet during rain, apply but no help is being received, Therefore, we are appealing to the colleagues of CGNet to help in resolving the problem. Collector@7259908337, ITDA@8985905707. Contact no.@6260561591.————————————————————————————————————జిల్లా భూపాలపల్లి (తెలంగాణ) గ్రామ పంచాయతీ దూదేపల్లికి చెందిన మడ్కం రామయ్య మాట్లాడుతూ.. ఉజ్వల పథకం లబ్ధి పొందలేదని, దరఖాస్తు చేసుకున్నా రేషన్ కార్డు లేకపోవడంతో అందడం లేదని, ఇలాంటి వారు చాలా మంది ఉన్నారు. గ్రామం.ఉజ్వల యోజన ద్వారా గ్యాస్ సిలిండర్లు అందని వారు, కలపతో ఆహారం వండుతారు, వర్షంలో తడవడం వల్ల ఆహారం వండడం కష్టం, దరఖాస్తు చేసుకోండి కానీ సహాయం అందడం లేదు, కాబట్టి, సమస్యను పరిష్కరించడంలో సహాయం చేయవలసిందిగా మేము CGNet సహోద్యోగులకు విజ్ఞప్తి చేస్తున్నాము. కలెక్టర్@7259908337, ఐటీడీఏ@8985905707. కాంటాక్ట్ నెం.@6260561591.

Posted on: Nov 07, 2022. Tags: BHOPALPALLI BULTOO GAS PROBLEM RADIO TG VALASA

हमारे गांव में रोड कि बहुत समस्या है, कृप्या मदद करें-

ग्राम पंचायत-मूतनपाल, (कोटवालपारा) ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से गसूराम बता रहे हैं कि उनके गांव के कोटवालपारा में सीसी रोड कि बहुत समस्या है, गली में आने-जाने में बहुत ही परेशानी होती है जो की सीसी रोड़ बनवाने के लिए उन्होनें सचिव सरपंच के आप शिकायत किये है, लेकिन अभी तक कोई कारवाही नहीं हुईं | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके सीसी रोड बनवाने में मदद करें: CEO@9406016762, सम्पर्क नंबर@9407633618.

Posted on: Jun 07, 2022. Tags: BASTAR CC ROAD CG GASURAM BASTANAR PROBLEM

गैस सिलेण्डर के लिये कई आवेदन किये लेकिन योजना का लाभ नहीं मिला...

ग्राम-कांचीपारा, पंचायत-मेंड्रा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रामवती बता रही हैं, उन्हें उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिला है, उन्होंने कई बार आवेदन दिया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है, वे चूल्हे पर खाना पकाती हैं जिससे दिक्कत होती है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रही हैं कि दिये नंबरों पर बात कर गैस सिलेण्डर दिलाने में मदद करें : सरपंच@6266251417, सचिव@9406109547, CEO@7835814506. संपर्क नंबर@6264605752.

Posted on: Mar 04, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA GAS PROBLEM TANKI

गैस कनेक्शन नहीं लगा है कृपया मदद करें

ग्राम-बस्तानार, ब्लाक-बस्तानार, जिल-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बमनराम गावड़े उपसरपंच जी गाँव की समस्या बता रहे हैं इनके गाँव में 50 परिवार है और सरकारी योजना के द्वारा मिलने वाला गैस कनेक्शन नहीं लग पाया है|गैस के लिए काही बार अधिकारियों को आवेदन भी दिया गया है, परंतु अब तक नहीं लगा है|इनका कहना है की गाँव के लोग गैस कनेक्शन न होने के कारण लकड़ी से भोजन पकाते हैं|कृपया गैस कनेक्शन के लाभ लिए इन नंबर पर बात कर समस्या समाधान में मदद करें|संपर्क नंबर@6268551127, जिला पंचायत सीईओ@9004037600, कलेकटर@8458956694, बस्तानार सीईओ@ 9406016762.

Posted on: Jan 16, 2022. Tags: BAMANRAM GAVDE BASTANAR BASTAR CG CONNECTION GAS PROBLEM

मुझे गैस चूल्हा नही मिला है, खाना बनाने में बहुत परेशानी होती है, कृप्या मदद करें-

ग्राम पंचायत-भेजा, (जिलारेतापारा) ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बालसिंह मोहरे बता रहे हैं उनको गैस चूल्हा नही मिला है। इसके लिए उन्होंने अधिकारी से निवेदन किया लेकिन वे ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रही हैं कि दिये नंबरों पर बात कर गैस चूल्हा दिलाने में मदद करें: सचिव@7648021198, संपर्क नंबर@7647007625.

Posted on: Dec 08, 2021. Tags: BALASINGH MOHARE CG GAS CHULHA LOHANDIGUDA PROBLEM

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download