हमारें गांव में पानी की बहुत समस्या है, नदी का पानी पीकर लोग बीमार पड़ जातें है, कृपया मदद की अपील-

राउतपारा, ग्राम पंचायत-लालागुड़ा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुखदेव बता रहें है कि उनके गांव के वार्ड नंबर 06 में पानी की बहुत समस्या है 10 घर का बस्ती है, वहां के लोगों को नाला का पानी लाना पड़ता है, नाला का पानी पीकर लोग बीमार पड़ जाते है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच के पास और जनपद में लिखित रूप में आवेदन दिए थे। लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहें है, इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद कि अपील कर रहें है कि दिए गयें नंबर अधिकारियों से बात कर के हैंडपंप लगवाने में मदद करें: संपर्क@6260639758, सरपंच@9770486826, सचिव@9406069269, CEO@94060166762, PHE@9406078557,6261717578.

Posted on: Aug 04, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM SUKHDEV WATTER

बस्तर मांगे आजादी

ग्राम-पंचायत कोर्गी (निलकंटपुर) ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से सुखदेव जी अपनी विचारधारा बता रहे है बस्तर में जो नक्सलीयों का आतंक है उसे खत्म करने के लिए सरकार को कोई रास्ता निकालना चाहिए | इसमे माओवादी, सरकार ,पुलिस तमाम जनता मिलकर कोई रास्ता निकाले जिससे बस्तर मे नक्सली हिंसा खत्म हो जाए और बस्तर आजाद हो जाए | अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@ 6262119523.

Posted on: Jan 17, 2022. Tags: CG MATTER OF PEACE PRATAPPUR SUKHDEV KORGI SURAJPUR

पीड़ितों का रजिस्टर: गाँव के 2 लोगों की मुखबीर करार देके हत्या, डर से आधा गाँव खाली...

सुखदेव कचलाम, ग्राम बोगान कोयलीबेड़ा से 20 किमी दूर नारायणपुर जिला, बताते हैं कि माओवादियों ने उनके गाँव के 2 लोगों को मुखबिरी का आरोप लगा कर मार डाला। उनसे जुड़े हुए कार्यकर्ताओं से उन्हें भनक लगी कि माओवादी उन्हें भी मुखबीर समझ कर उनपे भी नजर रखे हुए हैं, जिसके बाद वे अपनी बच्ची को डॉक्टर को दिखाने के बहाने से 2009 में नारायणपुर आ गए। कुछ दिन बाद उनकी पत्नी भी वहाँ आ गईं। वे बताते हैं कि वे गायत्री परिवार से 1997 से जुड़े हुए हैं और जिन 2 लोगों की माओवादियों ने हत्या की, वे भी गायत्री परिवार से जुड़े हुए थे। वर्तमान में वे गुडरीपारा, नारायणपुर मे रहते हैं व घरों में बिजली का काम करते हैं। उनकी माँ अभी भी गाँव में खेती-बाड़ी करती हैं। उनके गाँव के 14-15 परिवारों में से 7 परिवार माओवादियों के डर से नारायणपुर में ही रहते हैं। उन्हें 2012-13 में सरकार से रु 30,000 सहायता राशि मिली, लेकिन उसके अलावा ना रहने को जमीन मिली, ना जीवन यापन के लिए नौकरी। वे अभी भी पुनर्वास योजना की आस में हैं। संपर्क नंबर @942414873

Posted on: Dec 13, 2021. Tags: CG DISPLACED KOYLIBEDA MAOIST VICTIM NARAYANPUR SUKHDEV KACHLAM VICTIM VICTIM REGISTER 2009

नफरत की दुनिया है बदनामियो से...भजन गीत-

ग्राम-रूसाझिगरी, ब्लाक-करंजिया, जिला-डिंडोरी मध्यप्रदेश से संतोष कुमार अहिरवार के साथ सुखदेव् मुनिगेश वर्मा है एक भजन सुना रहे है :
नफरत की दुनिया है बदनामियो से-
खुद भी बचो और हमको बचा लो-
नफरत की दुनिया है बदनामियो से-
खुद भी बचो और हमको बचा लो...

Posted on: Jul 02, 2020. Tags: DINDORI MP HINDI SONG SANTOSH SONG SUKHDEV MUNIGESH VARMA VICTIMS REGISTER

impact : हमारे मोहल्ले में 2 महीने से हैण्डपंप खराब था, 15 दिन पहले संदेश रिकॉर्ड किये थे, समस्या हल हो गई...

ग्राम पंचायत-रेवटी, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से सुखदेव नेटी बता रहे हैं उनके मोहल्ले का हैण्डपंप 2 महीने से खराब पड़ा था| जिसे बनवाने के लिये उन्होंने गांव के सरपंच, सचिव के पास आवेदन किया| लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी| तब उन्होंने अपनी समस्या को सीजीनेट में रिकॉर्ड किया| जिसके 15 दिन बाद हैण्डपंप सुधरवा दिया गया| अब लगभग 20 घर के लोगो को पानी की सुविधा हो गई है| इसलिये वे खुश हैं, और सीजीनेट के साथियों और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं| जिनके वजह से हैण्डपंप बन गया | सुखदेव नेटी@6267481614.

Posted on: Apr 03, 2019. Tags: CG IMPACT STORY SONG SUKHDEV NETI SURAJPUR VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download