वारा वारा पाटाइमा, वारा नवा सांगो...गोंडी फागुन गीत-

ग्राम-पाटईं, पोस्ट-कोडिया, तहसील-पांडुन, जिला-छिंदवाडा (मध्यप्रदेश) से बस्तीराम नागवंसी गोंडी भाषा में एक फागुन गीत सुना रहे हैं:
वारा वारा पाटाइमा, वारा नवा सांगो-
अरे निया झेला ताईमा, तोदरे कीम तांगों-
रंगेला कीतादे वाय नुल, नी वोल बाटो-
निमा सुदरे कीम सांगो झेला तईमा-
वारा वारा पाटाइमा, वारा नवा सांगो...

Posted on: Mar 21, 2019. Tags: BASTIRAM NAAGWANSI CHHINDWARA GONDI HOLI MP SONG VICTIMS REGISTER

गांव में बिजली के लिये सर्वे हो चुका है लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हुआ...मदद की अपील-

ग्राम-दूदोपारा, पंचायत-भकुरा, तहसील-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से संतोष कुमार राजवाड़े और जगेश्वर राजवाड़े बता रहे हैं कि उनके गांव में बिजली नहीं है| गांव में बिजली नहीं होने के कारण खेती में दिक्कत होती है, रात को अंधेरे रहना होता है| समस्या को हल कराने के लिये उन्होंने ग्राम पंचायत, ग्राम सुराज और विद्युत विभाग के अधिकारियों के पास निवेदन किया| जगह का सर्वे किया जा चुका है लेकिन आज तक गांव में लाईट नही है| इसलिये वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर गांव में बिजली पहुंचाने में मदद करें : विद्युत विभाग@9406679057, कलेक्टर@9826443377 जिला CEO@9977407988, सरपंच@9669678058, सचिव@8319650927. संपर्क नंबर@9425648073.

Posted on: Feb 20, 2019. Tags: BASTIRAM NAAGWANSI CG ELECTRICITY ODGI PROBLEM SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

हम राशन कार्ड बनवाने के लिये कई साल से आवेदन कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नही होती...कृपया मदद करे-

ग्राम-बसनारा, पंचायत-महर्शो, तहसील-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से परमिला बता रही हैं कि उनका राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है | राशन कार्ड नहीं होने से  उन्हें जीवन यापन करने में दिक्कत होती है |  वे 6 साल से कार्ड बनवाने के लिये प्रयास कर रही हैं | अधिकारियों को आवेदन दे रहे हैं  लेकिन  कोई सुनवाई नहीं हो रही है | इसलिये सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर कार्ड बनवाने में मदद करे : सरपंच@9479281195, सचिव@8225017360, जिला CEO@9977407788, जनपद CEO@9926192534, विकासखण्ड अधिकारी@9754633859. संपर्क नंबर@6261392605.

Posted on: Feb 20, 2019. Tags: BASTIRAM NAAGWANSI CG ODGI PROBLEM RATION CARD SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

पुदनावा तोहरे की पीसब चटनिया...झूमर गीत-

ग्राम-दुबियाड, पंचायत-इंजामी, तहसील-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से सुघरी बाई और मंदों एक झूमर गीत सुना रहे हैं :
पुदनावा तोहरे की पीसब चटनिया-
सासन की देबै ससुर जी की देबय-
ननदिया तोहरे की तोड़ हिसा देबय-
पुदनावा तोहरे की पीसब चटनिया...

Posted on: Feb 18, 2019. Tags: BASTIRAM NAAGWANSI CG JHUMAR SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download