पुल नहीं होने के कारण आने जाने में समस्या हो रही है, कृपया पुल बनाने में मदद करें...
ग्राम-दाबपाल, पंचायत-दाबपाल, ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से पूर्णिमा साहू के साथ गाँव के साथी जत्तुरम नाग बता रहे है कि साल के घर से 5 घर तक पुलिया नहीं होने के कारण पानी पूरा भर जाता है उसके कारण आने जाने में बहुत समस्या होती है | पुल बन जायेगा तो आने जाने में सुविधा होगी | इसलिए पुल बनवाने की मांग कर रहे है | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित नम्बरों में बात करके पुल बनवाने में मदद करें : संपर्क नम्बर सरपंच समली मण्डावी@8815621820, जनपद CEO@8889251366. (172263)
Posted on: Jul 29, 2020. Tags: BASTAR CG BRIDGE PROBLEM JATTURAM NAG POORNIMA
पुल नहीं होने के कारण आने जाने में समस्या हो रही है, बोलने पर ध्यान नहीं देते है...
ग्राम-नांगलसर, ब्लाक-जगदलपुर, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से राजू राणा के साथ गाँव के साथी सरपंच के पति सोमा बघेल बता रहे है कि उनके गाँव में जयदेव के घर पास बहुत कीचड़ होता है और वहां से आना जाना बंद हो जाता है वहां पुल बनवाने के लिए गाँव के लोगो ने सरकार मांग किये थे 2 साल पहले लेकिन सरकार के तरफ से कोई जवाब नहीं मिला और अभी भी उसी ख़राब रास्ते से आना जाना कर रहे है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके पुल बनवाने में मदद करें : संपर्क नम्बर@7587466241, जगदलपुर CEO@9406146436