जय जय रामा जय सिया रामा ईश्वर अल्लाह सब तेरे नामा...भजन गीत
ग्राम-कोदवा, पोस्ट,थाना-दाढ़ी, जिला-बेमेतरा (छत्तीसगढ़) से दिनेश चंद्राकर एक गीत सुना रहे हैं :
जय जय रामा जय सिया रामा ईश्वर अल्लाह सब तेरे नामा-
तुम अंतरयामी सबके स्वामी देना प्रभु सांथ हमारा-
जगत तुम्हारा, जगत तुम्हारा-
हम सब भजते आके दुवारा-
जय जय रामा जय सिया रामा ईश्वर अल्लाह सब तेरे नामा...
Posted on: Mar 12, 2018. Tags: DINESH CHANDRAKAR
बिना बुलाये जे हर जाथे हंसाई होथे रे...छत्तीसगढ़ी गीत-
जिला-बेमेतरा (छत्तीसगढ़) से दिनेश चंद्राकर एक छत्तीसगढ़ी गीत सुना रहे हैं. जब आप किसी के घर कार्यक्रम में बिना बुलाये जाते है तो उसका क्या परिणाम होता है इस कविता के माध्यम से व्यक्त किया है:
बिन आदर के न्यौता दुःखदाई होथे रे-
बिना बुलाये जे हर जाथे हंसाई होथे रे-
हंसाई होथे रे भरमाई होथे रे-
महा मुनि के कथा हे भाई कथा हे वेद पुराई-
बिन आदर के न्यौता दुःखदाई होथे रे-
बिना बुलाये जे हर जाथे हंसाई होथे रे...
Posted on: Jan 11, 2018. Tags: DINESH CHANDRAKAR
हमारे गाँव में इस साल रोड बना, डैम बना है, बिजली आई है और नया स्कूल भी बना है, हम खुश हैं...
ग्राम-कोदवा, पोस्ट-दाढ़ी, ब्लॉक और जिला-बेमेतरा (छत्तीसगढ़) से दिनेश चन्द्राकर अपने गाँव के विकास की कहानी बता रहे हैं वे बता रहे हैं कि हमारे गाँव में इस साल नई-नई सड़क का निर्माण हुआ है, बिजली की सुविधा हुई है, डेम का निर्माण हुआ है और सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है. बेमेतरा जिला जो कि देश के दिल में बसा हुआ है वह विकास की ओर बढ़ता हुआ जिला है और उसका ही एक हिस्सा है उनका ब्लॉक और उनका जिला। वे बता रहे हैं कि इन सब विकास योजनाओं के सांथ ही उनके ब्लाक में एक दयानंद आर्य मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल नाम का एक विद्यालय भी संचालित किया गया है जिससे वे बहुत खुश हैं | दिनेश चन्द्राकर@8821970567.
Posted on: Dec 23, 2017. Tags: DINESH CHANDRAKAR
भारत सरकार स्वच्छ भारत बनाने के लिए बहुत कुछ कर रही है, हम ग्रामीणों को उसमे जुड़ना चाहिए...
भारत सरकार आजकल स्वच्छता के लिए बहुत कुछ कर रही है तो हम ग्रामवासियों को उसका फ़ायदा उठाना चाहिए कह रहे हैं ग्राम-कोदवा, पोस्ट-ढाडी, जिला-बेमेतरा (छत्तीसगढ़) से दिनेश चंद्राकर कि मोदी जी तो स्वच्छ भारत योजना देश भर खोल दिए है लेकिन हमारे गाँव देहात में ये अभी तक ठीक से पहुंचा ही नहीं है | यहाँ बहुत गंदगी है और घर-घर में शौचालय है और शौचालय का पानी अंडरग्राउंड नाली नहीं होने के कारण गलियों में बहता है | जिससे बहुत गन्दगी फ़ैल रही है और आम जनता को भी परेशानी हो रही है | इसलिए ये लोग भारत सरकार से निवेदन कर रहे है कि गलियों को सुधारे और स्वच्छ गाँव बनाये और आम जनता सरकारी सुविधाओं का लाभ ले और वे भी इस अभियान में जुड़ें। दिनेश चंद्राकर@9755250483