If you're asking for work under NREGA must demand receipt of application

रोजगार ग्यारंटी योजना विशेषज्ञ सुषमा डेहरिया का कहना है की म.न.रे.गा मांग आधारित काम है इसके लिए १०-१५ के समूह में लोग ग्राम के सरपंच-सचिव के समक्ष आवेदन कर सकते है पर आवेदन करने के पश्चात पावती लेना आवश्यक है जो काम मांगने का सबूत है.इस योजना के अंतर्गत गाँव से ५ किलोमीटर के दायरे में ही काम मिलता है...पर अगर उस गाँव में काम उपलब्ध नहीं है तो दुसरे गाँव में जाने की सुविधा भी पंचायत उपलब्ध कराती है.अगर कामगारों के छोटे बच्चे है तो उसके लिए झूलाघर की व्यवस्था होती है.कार्य के दौरान चोट लगने पर उसका इलाज पंचायत करवाती है.पर अगर दुर्घटनावश किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसे बीमे के २५००० से ५०००० तक मुआवजा मिलता है.इस योजना में काम करने का पैसा एक हफ्ते से दो हफ्ते में मिल जाता है जो उनके खातों में जमा हो जाता है.

Posted on: Sep 07, 2013. Tags: NREGA SUSHMA DAHARIA

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download